इलियाना डिक्रूज से सीखिए फैशन टिप्स, इन ड्रैसेज में आईं नजर

Views : 4947  |  0 minutes read
ileana-dcruz

इलियाना डी क्रूज़ जो अपनी आने वाली तेलगू फिल्म अमर अकबर एंथनी के प्रचार में व्यस्त हैं हाल ही में मैडिसन ऑन पेडर आउटफिट्स के लिए कई तरह के प्रोग्राम्स में नजर आईं और सभी को अपनी ड्रैसिंग से मंत्रमुग्ध कर दिया।

https://www.instagram.com/p/BqEsCplA4Ds/?utm_source=ig_web_copy_link

इंस्टाग्राम्स पर इसके लिए कई तरह की तस्वीरें शेयर की गई हैं जिसमें इलियाना ने कई तरह की ड्रैसेज पहन रखी हैं। कई तरह के लुक्स आपको इन डैसेज में दिखाई देते हैं। पहली तस्वीर में वे सफेद टॉप और खाकी स्कर्ट में नजर आ रही हैं। जो कि एक इवनिंग डेट पर जाने के लिए बेस्ट आउटफिट हो सकता है। मरून रंग की हील इस ड्रैस को काफी अच्छा लुक दे रही है।

https://www.instagram.com/p/BqEw1Lchp8a/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके अलावा इलियाना एक  डोटेड ड्रेस में भी नजर आ रही हैं। टॉप नेक के साथ ये ड्रैस काफी सुंदर नजर आ रही है। लेकिन डिजाइनर ने हील में भी डॉट दिए हैं जो कि हमारे हिसाब से अवोइड करते तो बेहतर होता। बाकी लाल लिपस्टिक के इलियाना इस ड्रैस में काफी आकर्षक नजर आ रही हैं।

स्टाइल और ग्लैमर के अलावा इलियाना ने हमें एक ट्रैवल लुक से भी लुभाया है। ग्रीन कलर की डंगरी में वे काफी कूल नजर आ रही हैं। इस ड्रैस में वे एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। ड्रैस काफी सिंपल सी है और एक बेहतर एयरपोर्ट लुक दे रही है।

 

 

 

COMMENT