कहीं आपका स्मार्टफोन तो नहीं इस वायरस की चपेट में, दुनिया के 2.5 करोड़ स्मार्टफोन पर हुआ हमला

Views : 3406  |  0 minutes read

भारत सहित दुनिया भर के एंड्रॉयड मोबाइल फोन उपयोग करने वालों के लिए एक बुरी खबर यह है कि ‘एजेंट स्मिथ’ नामक वायरस के हमले से दुनिया के 2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन संक्रमित हो गए हैं। यह खुलासा चेक प्वाइंट रिसर्च ने करते हुए कहा कि इस वायरस से संक्रमित करीब 1.5 करोड़ स्मार्टफोन अकेले भारत में ही मौजूद हैं। चेक प्वाइंट रिसर्च साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में कार्य करने वाली Check Point Software की थ्रेट इंटेलिजेंस विंग है।

इस संस्था की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने इस तरह के नए किस्म के वायरस की खोज की है और उसने गूगल के साथ मिलकर इस वायरस से निपटने के लिए काम किया है। उनका दावा है कि इस रिपोर्ट के पेश किए जाने के समय तक गूगल प्ले स्टोर से सभी संक्रमित एप हटा दिए गए हैं।

कंपनी के मोबाइल थ्रेट डिटेक्शन रिसर्च विंग के प्रमुख जोनाथन शिमॉनविच ने कहा कि ‘एजेंट स्मिथ’ वायरस ने मुख्यत: हिंदी, अरबी, रूसी, इंडोनेशियाई भाषा में यूज करने वाले मोबाइल फोन्स को अपना शिकार बनाया है। इस वायरस के कारण प्रभावित होने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है।

हालांकि पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अन्य एशियाई देशों में भी इसका प्रभाव देखने को मिला है। कंपनी का कहना है कि ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी इस वायरस का बड़ा हमला हुआ है और बड़ी संख्या में फोन संक्रमित हुए हैं।

मोटा मुनाफा वाले फर्जी विज्ञापनों से बचे

चेक प्वाइंट रिसर्च ने यूजर्स को सचेत करते हुए बताया है कि ये वायरस स्मार्टफोन उपयोगकर्ता को बड़े मुनाफा देने वाले बैंकिंग विज्ञापन दिखा कर यूजर्स का डेटा चोरी कर रहा है। उन्होंने स्मार्टफोन उपयोगकर्ता को थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड ना करने की सलाह दी है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एजेंट स्मिथ वायरस को पहली बार 9 App से डाउनलोड किया गया था। रिपोर्ट सामने आने के बाद 9 App ने बयान जारी कर बताया है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और कंपनी लगातार Google के संपर्क में है।

COMMENT