विश्व की खूबसूरत व आकर्षित करने वाली जगह दुबई हैं जहां ज्यादातर लोग घूमना जाना पसंद करते हैं। दुबई की गगनचुंबी इमारतों को देखने व लग्जरी लाइफ स्टाइल का आनंद लेने के लिए आपको जेब से ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं करने पडेंगे और मात्र 40 हजार रूपये से कम के बजट में आप अपनी इस यात्रा को यादगार बना सकते हैं। जानें, इस तरह-
इस तरह कम पैसे में बुक कराएं फ्लाइट टिकट
दुबई के लिए भारत में दिल्ली,मुंबई सहित कई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से सीधी फ्लाइट आप बुक करा सकते हैं। लेकिन आने-जाने के लिए आपको करीब 3-4 महीने पहले ही प्लेन के टिकट बुक करा लेने चाहिए जिससे आपके लगभग 15 हजार रूपये खर्च हो पाएंगे। फ्लाइट चेंज करने के बजाय सीधी फ्लाइट का ही चुनाव करें।
ऑफ सीजन में जाएं
अगर आप चाहते हैं कि कम पैसों के बजट में दुबई घूमने का सपना पूरा हो तो आपको ऑफ सीजन में जाना चाहिए। दुबई में गर्मियों की वजह से अप्रैल से अगस्त तक ऑफ सीजन माना जाता है। इस दौरान फ्लाइट के टिकट सस्ते में आसानी से आपको मिल पाएंगे। ऑफ सीजन के दौरान यहां होटलें सस्ती रेट पर आपको ठहरने के लिए मिल जाएंगी और आप आसानी से 2-3 रात वहां गुजार सकते हैं और आपकी जेब पर भार नहीं पडेगा।
प्राइवेट टैक्सी की जगह मेट्रों का करें उपयोग
दुबई में प्राइवेट टैक्सी सेवा लेना महंगा होता है इसलिए आप घूमने के लिए प्राइवेट टैक्सी की जगह मेट्रो सेवा का उपयोग कर सकते हैं। लगभग 250 रुपये में आप आसानी से एक दिन का टिकट खरीद सकते हैं जिससे पैसों की बचत होगी और आप कम समय में आप किसी जगह जाकर घूम भी सकते हैं।
Read More: कम पैसे में विदेश जाकर घूमने की जगह है थाइलैंड, जानें बजट
बुर्ज खलीफा
दुबई में दुनिया की सबसे ऊँची गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा है जिसे हर कोई पर्यटक देखना पसंद करता है। इस इमारत के कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। इस इमारत के पास आप अपनी फोटो खींच कर यात्रा यादगार बना सकते हैं।
इन चीजों पर ध्यान देंकर बचाएं पैसे
- किसी भी दूसरे देश में घूमने जाने के लिए वहां की करेंसी लेना आवश्यक होता है। करेंसी चेंज कराने के लिए एयरपोर्ट व दुबई में कई जगह केंद्र बने हुए हैं जहां आप सही रेट पर भारतीय मुद्रा को दुबई की मुद्रा में चेंज करवा सकते हैं।
- यहां कुछ ऐसी जगह हैं जहां आप फ्री में घूमने का आनंद ले सकते हैं। अगर आप दुबई की विरासत व सभ्यता देखना चाहते हैं तो अल शिंदघा जा सकते हैं जहां प्रवेश फ्री हैं।
- ऐसे कई बीच भी हैं जहां आप फ्री में एजांय कर सकते हैं और फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। इसके अलावा दुबई की कई प्रसिद्व गगनचुंबी इमारतों को भी नि:शुल्क देख सकते हैं।