गलत जानकारी वाले पोस्ट को शेयर, लाइ​क या कमेंट किया तो फेसबुक भेजेगी नोटिस

Views : 3612  |  3 minutes read

कोरोना वायरस के दुनियाभर में प्रकोप के दौरान कई फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोग परेशान होते रहते हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फेसबुक ने बडा कदम उठाया है और ऐसी ही किसी भ्रामक,गलत खबर को शेयर,लाइक या कमेंट किया तो फेसबुक की तरफ से नोटिस भेजा जाएगा। जानिये मामला-

फेसबुक इस तरह करेगा अलर्ट

गौरतलब है कि देश दुनिया में कोरोना वायरस के कहर के दौरान कई लोग फर्जी, भ्रामक खबरों,वीडियो को शेयर कर देते हैं जिससे लोगों को परेशान होना पडता है। इस स्थिति से यूजर्स को बचाने व सावधान करने के लिए फेसबुक ने एक अपडेट रोलआउट किया है। इस अपडेट के तहत अगर कोई व्यक्ति कोरोना से जुडी कोई पोस्ट या सूचना को शेयर,लाइक या कमेंट करेगा तो फेसबुक संबंधित यूजर्स को अलर्ट भेजकर सावधान करेगा और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की वेबसाइट पर जाकर सही जानकारी लेने के लिए सलाह देगा।

फेसबुक के सीईओ ने दी जानकारी

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि इस संकट के दौरान हमारी प्राथमिकता यह है कि हमारे सभी ऐप पर यूजर्स को हर वक्त सही,विश्वसनीय जानका​री ही मिले।

Read More: व्हाट्सएप में होने जा रहा है यह बड़ा चेंज, मिलेगी अब ये सुविधा

ये सेक्शन भी किया जा रहा लॉन्च

इसके अलावा सही न्यूज पाने के लिए फेसबुक द्वारा ‘Get the Facts’ सेक्शन भी लॉन्च किया जा रहा है। इस सेक्शन में कोरोना संबंधित सटीक न्यूज यूजर्स को मिल पाएगी। यदि आप गलत समाचार या पोस्ट पर विश्वास करते हैं तो फेसबुक की तरफ से अलर्ट दिया जाएगा।

COMMENT