हां ये सच है अगर आप अपना स्मार्टफोन एक साल के लिए बंद करके 1996 के समय लॉन्च हुए बेसिक फोन को यूज़ करना शुरू करेंगे तो सालभर बाद आपको एक कंपनी बतौर ईनाम 72 लाख रूपए देगी। कोका कोला से संबंध रखने वाली कंपनी विटामिन वॉटर ऐसे लोगों की तलाश में है जो $100,000 के लिए एक साल तक अपना स्मार्टफोन बिना इस्तेमाल के रह सकता हो। इतना ही नहीं इसके लिए कंपनी आपके सालभर का फोन बिल भी चुकाने को तैयार है।
अगर चुपके से स्मार्टफोन कर लिया यूज़ तो ?
कंपनी द्वारा चैलेंज के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसके बाद उम्मीदवार का चयन होने पर उसके साथ एक कॉन्ट्रेक्ट साइन कराया जाएगा जिसमें साफ साफ लिखा होगा कि आप पूरे साल अपने स्मार्टफोन को बंद रखेंगे। लेकिन लोगों ने हाथों हाथ पूछा है कि अगर चुपके से आपने स्मार्टफोन यूज कर लिया तो क्या होगा। इसके जवाब में कंपनी ने कहा है कि चैलेंज खत्म होने के बाद कंटेस्टंट को एक लाइ डिटेक्टर टेस्ट से गुजरना पड़ेगा जिसमें साफ पता चल जाएगा कि उसने पूरे साल एक भी बार अपने स्मार्टफोन को हाथ भी लगाया है या नहीं। बता दें कि इस चैलेंज के लिए 9 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। कंपनी ने ट्विटर के माध्यम से पूरे चैलेंज की जानकारी दी है।
we tried to get Brandon to make this deal, but he is too busy – will you turn off your phone for a year instead? #NoPhoneForAYear #contest https://t.co/RVTF0gytnv pic.twitter.com/wFFTXl0PBX
— vitaminwater® (@vitaminwater) December 11, 2018
50 US/DC, 18+. ends 1/8/19. see RULES for prize, hashtags, contract opportunity information, and all details.
— vitaminwater® (@vitaminwater) December 12, 2018