विश्व कप सेमीफाइनल: टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड से बराबरी करने का मौका, जानें कौन है जीत का प्रबल दावेदार

Views : 5494  |  0 minutes read
chaltapurza.com

क्रिकेट का महाकुंभ यानि आईसीसी विश्व कप 2019 में अब मात्र तीन मुकाबले और बाकी रह गए हैं। आज मंगलवार को पहला सेमीफाइनल टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम चौथी बार विश्व कप फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी बार विश्व कप में फाइनल मैच खेलने की पुरजोर कोशिश करेगी। ऐसे में आइये जानते हैं दोनों टीमों के बीच विश्व कप में हार जीत का क्या रिकॉर्ड रहा है और इस बार कौन है जीत का प्रबल दावेदार..

chaltapurza.com

मैनचेस्टर में 44 साल बाद दोनों टीमें का होगा आमना-सामना

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैचनेस्टर में 44 साल बाद कोई मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले यहां वर्ष 1975 के प्रथम विश्व कप में भारतीय टीम का सामना हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच दो एकदिवसीय मैच और खेले गए। दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया। भारतीय टीम को वर्ष 1979 में लीड्स के हेडिंग्ले में 8 विकेट और वर्ष 1999 में नॉटिंघम में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया पिछले 20 वर्षों से विश्व कप में न्यूजीलैंड से नहीं हारी है।

विश्व कप में न्यूजीलैंड आगे, इस बार हिसाब बराबर कर देगी इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप में अब तक कुल आठ मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें न्यूजीलैंड ने 4 में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने 3 बार न्यूजीलैंड को हराया है, वहीं दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा। टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम मानी जा रही टीम इंडिया के पास इस मैच में जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड से विश्व कप में हिसाब बराबर करने का शानदार मौका है। भारतीय टीम की जीत न्यूजीलैंड के मुकाबले आसान नज़र आ रही है।

chaltapurza.com

एकदिवसीय मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 106 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 45 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। एक मैच टाई और पांच मुकाबले बेनतीजा रहे। न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ भारत का सक्सेस रेट 55 फीसदी है। टीम इंडिया ने उसके ख़िलाफ़ पिछले 4 सालों में 69 फीसदी वनडे जीते हैं। दोनों टीमों के बीच वर्ष 2015 के विश्व कप के बाद से अब तक 13 एकदिवसीय मैच हुए। इनमें टीम इंडिया ने 9 में जीत दर्ज की, जबकि कीवी टीम को सिर्फ 4 बार सफलता मिली।

Read: भारत ने एंटी मिसाइल नाग का किया सफल परीक्षण, पाकिस्तान के पास इसका कोई तोड़ नहीं

सातवीं बार विश्व कप सेमीफाइल में उतरेगा भारत

टीम इंडिया आईसीसी विश्व कप में 7वीं बार सेमीफाइनल खेलने उतरेगा। जबकि न्यूलीलैंड टीम रिकॉर्ड 9वीं बार अंतिम चार में खेल रही है। लेकिन उसका अब तक रिकॉर्ड ख़राब रहा है, न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में मात्र एक बार जीत नसीब हुई है। टीम इंडिया पहली बार न्यूजीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ेगी। भारत ने अब तक खेले 6 सेमीफाइनल मैचों में से 3 में जीत दर्ज की। वहीं 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा। जबकि न्यूजीलैंड ने 7 सेमीफाइनल में से 6 गंवाए हैं। पिछली बार वर्ष 2015 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर ख़िताब जीतने से रोक दिया था। इस बार भी उसके फाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं होगी। टीम इंडिया को हराना न्यूजीलैंड के लिए टेड़ी खीर है।

COMMENT