अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड होने वाले वीमंस वर्ल्डकप 2022 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, वीमंस वर्ल्डकप 4 मार्च से 3 अप्रैल, 2022 के बीच न्यूजीलैंड में होना है। आपको बता दें कि इससे पहले यह टूर्नामेंट 6 फरवरी से 7 मार्च, 2021 के बीच होना तय किया गया, लेकिन कोरोना की वजह से इसका आयोजन एक साल के लिए टाल दिया गया था। भारतीय महिला टीम वर्ल्डकप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च, 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी।
चार देशों को टूर्नामेंट में मिली सीधी एंट्री
न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले आईसीसी वीमंस वर्ल्डकप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट भी 31 दिन ही चलने वाला है। इस वीमंस वर्ल्डकप में 8 टीमें भाग लेंगी। आईसीसी की जानकारी के अनुसार, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका वीमंस चैंपियनशिप 2017-2020 में अपने स्थान के आधार पर इस टूर्नामेंट के लिए सीधा क्वालिफाई किया, जबकि मेजबान होने के नाते न्यूजीलैंड को नियम अनुसार स्वत: क्वालिफायर माना गया है।
टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिडेंगी सभी टीमें
आईसीसी वीमंस वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन लीग फॉर्मेट में किया जा रहा है। यह इसी फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। लीग में टॉप चार में रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेले जाएंगे। वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला वेलिंगटन में 30 मार्च को खेला जाएगा। इसे बाद दूसरा सेमीफाइनल 31 मार्च को हेग्ले ओवल में होगा। वहीं, महिला विश्वकप का फाइनल मुकाबला 3 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने एक रिजर्व डे रखा है।
पाकिस्तान ने वनडे रैंकिंग के आधार पर किया क्वालिफाई
मालूम हो कि वैश्चिक महामारी कोरोना वायरस की वजह से महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर को रद्द कर दिया गया था। ऐसे में पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज टीम को रैंकिंग के आधार पर टॉप आठ टीमों में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार वीमंस वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। कंगारू देश में खेले गए टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर खिताब अपने नाम किया था।
हार्दिक पांड्या के पास मिली पांच करोड़ की दो घड़ियां एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने की जब्त
Eight of the world's best converge on New Zealand for #CWC22!
Who will lift the trophy on April 3?
More 👉 https://t.co/Fl00OKkWcb pic.twitter.com/HhkagDhZ89
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) December 15, 2021