बैंक में करना चाहते हैं नौकरी तो आईबीपीएस लेकर आया है बंपर भर्ती

Views : 3126  |  0 minutes read

बैंक में नौकरी तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हां आपको बता दें कि सरकारी बैंक में नौकरी पाने का आपके पास सुनहरा मौका है। आईबीपीएस ने 12075 क्लर्क पदों के लिए आवेदन मांगा है। जिसकी अंतिम तिथि 9 अक्टूबर, 2019 है। जिसकी मुख्य जानकारी नीचे दी जा रही है।

वैकेंसी से जुड़ी जरूरी बातें

पदों की संख्या – 12,075

पद का नाम – क्लर्क

शैक्षणिक योग्यता- स्नातक

योग्यता – स्नातक

आयु सीमा – 20 से 28 वर्ष

जॉब लोकेशन – ऑल इंडिया

आवेदन करने की तारीख- 17 सितंबर 20019

अंतिम तारीख- 9 अक्टूबर 2019

प्री ऑनलाइन परीक्षा तारीख- प्री 7.8.14 और 21 दिसंबर 2019

मेन्स ऑनलाइन परीक्षा तारीख- 19 जनवरी,2020

एग्जाम सेंटर- ऑल इंडिया

परीक्षा फीस- एससी-एसटी और पीडब्ल्यू़डी कैटेगरी के लिए कैंडिडेट के लिए 100 रुपये और जनरल, ओबीसी कैटेगरी के लिए 600 रुपये

वैकेंसी से जुड़ी समस्त जानाकारी के लिए यहां क्लिक करें……https://www.ibps.in/wp-content/uploads/DetailedAdvtCRP_Clerks_IX.pdf

COMMENT