कोरोना से लड़ने के लिए साथ आए 85 कलाकार, ‘आई फॉर इंडिया’ कॉन्सर्ट के जरिए जुटाएंगे फंड

Views : 3787  |  3 minutes read
I-For-India-Concert

हिंदी फिल्म जगत और दुनिया भर के 85 कलाकारों के साथ मिलकर फेसबुक एक कॉन्सर्ट शुरू करने जा रहा है। इस कॉन्सर्ट का उद्देश्य कोरोना के संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करना है। कॉन्सर्ट के जरिए आने वाला पूरा पैसा ‘गिव इंडिया’ द्वारा प्रबंधन किए जाने वाले कोविड रिस्पॉन्स फंड को जाएगा। इसके जरिए विभिन्न शहरों में राहत कार्यों को मदद पहुंचेगी। इस कॉन्सर्ट का नाम ‘आई फॉर इंडिया’ रखा गया है।

कलाकारों के कॉन्सर्ट से जुड़ने की तीन वजह

मनोरंजन जगत के कलाकारों के इस कॉन्सर्ट से जुड़ने की तीन मुख्य वजह दिखाई पड़ती हैं। पहला, लॉकडाउन के दौरान जो घरों में कैद हैं उनका मनोरंजन करना। दूसरा, इस संकट के क्षणों में जो फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना। वह तीसरा, इस दौरान जिन लोगों के पास न काम है और न ही घर है और जो भोजन जुटाने में भी असमर्थ हैं, ऐसे लोगों की मदद के लिए फंड एकत्र करना है।

करीब 4 घंटे तक चलने वाला यह कॉन्सर्ट पूरी दुनिया में फेसबुक पर लाइव देखा जा सकता है। यह कॉन्सर्ट 3 मई, 2020 की शाम को 7:30 बजे प्रसारित होगा। इसमें 85 भारतीय और दुनिया भर के कलाकारों की प्रस्तुतियां और संदेश होंगे। इसे फेसबुक इंडिया ऐप पर देखा जा सकता है। वीडियो देखने के दौरान चंदा जमा करने का एक बॉक्स भी नजर आएगा, जिससे माध्यम से लोग आसानी से डोनेट कर सकते हैं।

इरफान खान को दूरदर्शन ऐसे दी श्रद्धांजलि, उनका शो ‘श्रीकांत’ टीवी पर फिर से होगा टेलीकास्ट

कॉन्सर्ट में ये भारतीय कलाकार होंगे शामिल

‘आई फॉर इंडिया’ कॉन्सर्ट में शामिल होने वाले भारतीय कलाकारों में संगीतकार एआर रहमान, अरिजीत सिंह, आयुष्मान खुराना, गुलजार, जावेद अख्तर, करण जौहर, कपिल शर्मा, अभिनेता अनिल कपूर, आमिर खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा जोन्स, करीना कपूर, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, जोया अख्तर, क्रिकेटर विराट कोहली, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं, अगर अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की बात करें तो निक जोन्स, जो जोन्स, विल स्मिथ, मिक जैगर, मिन्डी कलिंग जैसे कलाकार कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते नज़र आएंगे।

COMMENT