शराब पीने के बाद गाड़ी नहीं होगी स्टार्ट, 10वीं पास लड़के ने बनाया ऐसा अल्कोहल डिटेक्टर

Views : 2865  |  0 minutes read

हैदराबाद का एक 22 वर्षीय युवा जो 10वीं क्लास के बाद आगे पढ़ तो नहीं पाया लेकिन अब उसके एक काम की वजह से हर तरफ से वो वाहवाही लूट रहा है। साई तेजा ने एक नई स्मार्ट टेक्नोलॉजी अपनाकर अल्कोहल डिटेक्टर बनाया है जो सड़क दुर्घटनाओं से बचने में काफी मददगार साबित होगा।

साई तेजा ने एक ऐसा डिटेक्टर बनाया है जो आसानी यह पता लगा सकता है कि ड्राइवर ने शराब का सेवन किया है या नहीं। डिटेक्टर रजिस्टर मोबाइल नंबरों पर एक एसएमएस अलर्ट भी भेज सकता है।

तेजा के मुताबिक, “मैंने कुछ कारणों की वजह से 10वीं क्लास के बाद पढ़ाई बंद कर दी थी, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स में मेरी रूचि को इंटरनेट के जरिए मैंने वैसे ही बनाए रखा। मैंने इंटरनेट से कोडिंग करना सीखा और एक नया अल्कोहल डिटेक्टर बनाया। इसके अलावा अल्कोहल डिटेक्टर की खास बात यह है कि यह गाड़ी के इंजन को ब्लॉक कर देता है यदि ड्राइवर ने 30 प्रतिशत से अधिक शराब का सेवन कर रखा है।

वहीं डिवाइस में माइक्रो-कंट्रोलर द्वारा सेव किए गए नंबरों पर एक टेक्स्ट एसएमएस भेजा जाता है। इस डिवाइस को बनाने में तेजा को 15 दिन लगे जिसकी कीमत फिलहाल उन्होंने 2,500 रुपये रखी है।

COMMENT