सैंया और भैया के कमेंट पर दीपिका के पति का भी फूटा गुस्सा, ओपन लैटर में कह डाला इतना कुछ

Views : 6102  |  0 minutes read
dipika shoaib

बिग बॉस 12 के हाल ही के एपिसोड में हमेशा चुपचाप रहने वाली दीपिका कक्कड़ का नया रूप देखने को मिला, जब रोमिल चौधरी और सृष्टि रोड़े के सैयांं और भैया वाले कमेंट पर वो जमकर बरस पड़ींं। इस बात पर वो काफी गुस्सा हुईं थीं और तीनों में जमकर बहस हुई। वहीं अब दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

दरअसल एक टास्क के दौरान सृष्टि ने दीपिका का मास्क पहना था। इस पर रोमिल ने सृष्टि से पूछा कि सैयां और भैया में से आपको कौन ज्यादा पसंद हैं, तो जवाब में सृष्टि कहती हैं कि सैयां मेरे तन मन में हैं और भैया मेरे धन-धन में हैं। ये कमेंट दीपिका को बिलकुल पसंद नहीं आया था और शोएब ने भी ओपन लैटर के जरिए सभी से अपनी बात कही है।

शोएब ने लिखा कि मैं उन सभी लोगों से ये कहना चाहता हूं जो कह रहे हैं कि दीपिका ओवर रिएक्ट कर रही हैं। ये बताओ भाइयों और बहनों क्या इमोशन सिर्फ आपके पास हैं, दूसरे के इमोशन नहीं होते। इस शो में दीपिका ही ऐसी इकलौती कंटेस्टेंट हैं, जिनका उसके इमोशन को लेकर सबसे ज्यादा मजाक बनाया जाता है, लेकिन उसने आज तक कभी किसी से कुछ नहीं कहा।

शोएब आगे लिखते हैं कि अब बात है फैमिली की। गेम की आड़ में कोई ऐसे सवाल कैसे पूछ सकता है जिससे किसी के इमोशन हर्ट हो। कोई कैसे पति और भाई की तुलना कर सकता है। वो भी ऐसा भाई जिससे खून का रिश्ता न हो। ऐसे में किसी का भी ऐसा रिएक्ट करना जयाज है। हां उसने श्री को भाई बोला है, लेकिन इस बात पर उसका मजाक मत बनाओ यार।

शोएब ने अपने पोस्ट के आखिरी में कहा कि रही बात जो भी उससे कहते हैं कि वो एक्टिंग कर रही हैं या फुटेज के लिए कर रही हैं। मैं ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं कि दीपिका ने इंडस्ट्री में काफी काम किया है। उन्हें बेवजह के फुटेज की जरूरत नहीं है। मैं मेकर्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि आपको इस पर ध्यान देना चाहिए और सभी को एक वॉर्निंग देनी चाहिए।

COMMENT