ट्रेलर आउट: एक्शन का ओवरडोज गुरु शिष्य ऋतिक-टाइगर की ‘वॉर’, देखें वीडियो

Views : 7288  |  0 minutes read
Tiger-Shroff

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मची हुई है। इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड के दो दमदार एक्शन हिरो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। जिसे लेकर दोनों के फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है।

गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में बेहद कम समय में बतौर एक्शन हीरो के रूप में पहचान बनाई है। टाइगर अपनी इंस्पिरेशन ऋतिक रोशन को मानते हैं। ऐसे में फिल्म ‘वॉर’ उनके कॅरियर की अब तक की बेहद खास फिल्म मानी जा रही है। गुरु-शिष्य की ये जोड़ी पर्दे पर कितना कमाल दिखा पाती है ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।

बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो फिल्म का ट्रेलर एक्शन और एडवेंचर से भरा हुआ है। दोनों के बीच की जंग फैंस के मन में उत्सुकता बढ़ाने का काम करती नजर आ रही है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि टाइगर को ऋतिक को मारने का काम सौंपा गया है। फिल्म में टाइगर और ऋतिक आमने-सामने होंगे। फिल्म में वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं, जो हॉटनेस का तड़का लगाती नजर आएंगी। ट्रेलर से एक बात तो साफ है फिल्म के जरिए टाइगर और ऋतिक अपने फैंस को एक्शन का ओवरडोज देते नजर आएंगे।

बता दें कि फिल्म का निर्माण यश राज प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।  फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। ‘वॉर’ को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

अब तक की बेहतरीन एक्शन फिल्म हो सकती है साबित

फिल्म में बॉलीवुड के दो दमदार एक्शन हीरो हैं और फिल्म को बेहतर बनाने में निर्माता-निर्देशक ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। खबरों की मानें तो फिल्म को 7 अलग—अलग देशों और 15 वर्ल्ड सिटीज में फिल्माया गया है।

यूं तो बॉलीवुड में कई एक्शन फिल्में आई हैं, कुछ बॉक्स ऑफिस पर छाई तो कुछ औंधें मुंह भी गिरी। लेकिन एक्शन हीरो के तौर पर पहचान बना चुके ऋतिक और टाइगर की ये फिल्म कई मायनों में बेहद खास है। आपको बता दें कि दर्शकों को एक्शन से भरपूर यह फिल्म परोसने के लिए चार एक्शन डायरेक्टर्स की मदद ली गई है।

देखें फिल्म का ट्रेलर…

COMMENT