आमने सामने होंगे ऋतिक और टाइगर, एक्शन पैक ​’वॉर’ का टीजर आया सामने

Views : 3915  |  0 minutes read

टाइगर श्राफ जब से बॉलीवुड में आए हैं तब से उन्होंने एक बात कही है कि वे ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं। उनका एक्शन और डांस उन्हें हमेशा से इंस्पायर करता है। वहीं ऋतिक भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि टाइगर उन्हें अपने जैसे दिखते हैं। यहां तक कि ऋतिक ने टाइगर को अपने एचआरएक्स का ब्रांड एम्बेसेडर भी बना रखा है। दोनों ही स्टार एक्शन और डांस में लाजवाब है। ऐसे में इन दोनों को साथ देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। दर्शकों के लिए यशराज फिल्म्स दोनों स्टार्स को साथ लेकर आ रहा है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वॉर’ का हाल ही टीजर रिलीज हुआ जिसमें टाइगर और ऋतिक दोनों ही काफी इम्प्रेसिव लग रहे हैं।

टीजर में एक्शन देखकर कहा जा सकता है कि यह साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म हो सकती है। आपको बता दें कि फिल्म इस साल दो अक्टूबर को रिलीज होगी।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस की बात करें तो यशराज बैनर ने एक बार फिर वाणी कपूर को फिल्म में मौका दिया है। इससे पहले वाणी, रणवीर सिंह के साथ यशराज प्रोडक्शन की ‘बेफिक्रे’ में नज़र आई थीं लेकिन फिल्म कुछ कमाल नहीं कर सकी थी।
फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

देखिए टीजर:

COMMENT