एक्स वाइफ की याद में इमोशनल हुए ऋतिक, सोशल मीडिया पर बयान की सुजैन की अहमियत

Views : 4891  |  0 minutes read
hrithik and sussanne

बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक माने जाने वाले एक्टर रितिक रोशन और सुजैन खान 14 साल तक शादी के बंधन में बंधे रहने के बाद साल 2014 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे। दोनों के अलग होने को लेकर बहुत सी बातें सामने आईं लेकिन सभी महज अफवाह साबित हुईं। दोनों भले ही अलग हो चुके हैं लेकिन अब भी इनमें गहरी दोस्ती है।

रितिक और सुजैन न सिर्फ एक-दूसरे का खयाल रखते हैं बल्कि बच्चों को सही पैरंटिंग देने के लिए अक्सर साथ नज़र आते हैं। दोनों को कई बार अपने बच्चों के साथ हॉलिडे मनाते हुए स्पॉट किया गया है। इतना ही नहीं मुश्किल समय में भी दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं। अपने और सुजैन के रिश्ते को ऋतिक ने हाल ही एक इमोशनल पोस्ट के ज़रिए सभी को बताया।

https://www.instagram.com/p/BqmfnSAHmAe/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि रिश्ते टूट जाने का मतलब यह नहीं है कि दो इंसान जुड़े नहीं रह सकते या फिर उनके बीच का प्यार खत्म हो जाता है। उन्होने लिखा कि ‘यह है सुजैन, मेरी सबसे करीबी दोस्त (मेरी एक्स वाइफ भी), जो मेरे और बच्चों के साथ बिताए समय को कैप्चर कर रही है। यह अपने आप में एक मूमेंट है।

ऋतिक ने आगे लिखा कि यह हमारे बच्चों को सिखाता है कि लाइन्स और आइडिया के बीच बंटी इस दुनिया में एकता के साथ रहना मुमकिन है। आप भले ही खुद के लिए अलग चीजें चाहते हों लेकिन बावजूद इसके बिना बंटे रहा जा सकता है। आखिर में उन्होने लिखा, ‘यह और एकजुट, सहिष्णु, बहादुर, ओपन और प्यार करने वाली दुनिया के लिए। इस सब की शुरुआत घर से होती है।’

COMMENT