फेस्टिव सीज़न में बेस्ट लुक के लिए चेहरे की शेप के हिसाब से चुनें ज्वैलरी

Views : 5546  |  0 minutes read
dressing up for festive season

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और साथ ही शुरू हो गया शॉपिंग फीवर भी। जब भी हम कभी कपड़ों की शॉपिंग के लिए निकलते हैं, तो उसके साथ ही हमें ये फिक्र भी रहती है कि किस तरह के आउटफिट के साथ किस तरह की ज्वैलरी मैच करेगी या फिर आपके लुक के हिसाब से आपको किस तरह की ज्वैलरी पहननी चाहिए, जो आप पर सबसे ज्यादा खूबसूरत लगे।

आज हम आपको ऐसी ही कछ खास फैशन टिप्स देने वाले हैं। जहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने फेसकट के हिसाब से किस तरह की ज्वैलरी पहन सकते हैं :—

long neckpeice
long neckpeice

— अगर आप उन लोगों में से हैं जिनका फेस छोटा है, तो आपके लिए सबसे बेस्ट रहेंगे लम्बे नेकपीस। छोटे फेसकट वाले लोगों पर लम्बे नेकपीस अच्छा लुक देते हैं। जिन्हें आप कॉन्ट्रास में छोटे इयरिंग के साथ पेयर कर सकते हैं।

choker
choker

– इसके विपरीत अगर आपकी गर्दन लंबी है तो फिर चौकर नेकपीस आप पर ज्यादा सूट करेंगे। जिसको पहन का आप अपनी खूबसूरत गर्दन को और भी अच्छे से हाईलाइट कर सकते हो। वैसे लम्बी गर्दन वाली लड़कियों पर हैंगिंग इयररिंग्स भी काफी सूट करते हैं।

earings
earings

– अगर आपका चेहरा चौकोर लुक वाला है तो फिर कर्व, ड्रॉप या डैंगलिंग ईयररिंग्स आपके फेस के साथ परफेक्ट मैच करेंगे। जिसे आप बिना किसी नेक एसेसरी के भी पहन सकते हैं या फिर आप सिम्पल चेन नेकपीस के साथ मिक्स एंड मैच कर सकते हैं।

अगर आप भी इस सीज़न में बेस्ट लुक पाना चाहते हैं, तो अपने फेस के हिसाब से एसेसरीज़ का चुनाव करें। साथ ही अगर आप के पास भी कोई खास फेशन टिप है तो वो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं।

COMMENT