Honor अपना नया स्मार्टफोन Honor 10 Lite को भारत में 15 जनवरी को लांच करने जा रही है। इसके लिए फ्लिपकार्ट पर सेल भी शुरू की जाएगी। हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ बताने जा रहे हैं।
हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर, 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और ग्रेडिएंट बैक पैनल जैसे फीचर के बारे में कंपनी ने जिक्र किया है।
Honor 10 Lite की भारत में कीमत
चीन में हॉनर 10 लाइट की कीमत 1399 चीनी युआन (करीब 14,400 रुपये)
6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 1,699 चीनी युआन (करीब 17,500 रुपये)
6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज का दाम 1899 चीनी युआन (करीब 19,500 रुपये)
स्मार्टफोन ग्रेडिएंट ब्लू, ग्रेडिएंट रेड, लिली वैली व्हाइट और मैजिक नाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध
Honor 10 Lite स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) हॉनर 10 लाइट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर
6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले
पिक्सल डेनसिटी 415 पिक्सल प्रति इंच
ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉम किरिन 710 प्रोसेसर
क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़
4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट
रियर पर दो कैमरे
प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और यह एफ/1.8 अपर्चर से लैस
सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल
फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा
इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प- 64 जीबी और 128 जीबी
कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथ 4.2 एलई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस/ ए जीपीएस और ग्लोनास
एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
स्मार्टफोन की बैटरी 3,400 एमएएच
डाइमेंशन 154.8×73.64×7.95 मिलीमीटर वज़न 162 ग्राम