लॉकडाउन 5.0 को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से की बात, मांगे सुझाव

Views : 2556  |  3 minutes read

देश में लॉकडाउन 4.0 की सीमा 31 मई को खत्म होने जा रही है। आगे लॉकडाउन 5.0 को बढ़ाया जाए या नहीं के मुद्दे पर गुरूवार देर शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की हैं। यह पहला मौका है जब गृह मंत्री ने खुद लॉकडाउन के अगले चरण से पहले मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर उनकी राय जानी है।

चौथा चरण होने जा रहा है खत्म

गौरतलब है कि देश में कोरोना संकट को देखते हुए सबसे पहले 25 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी और उसके बाद कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन आगे लगातार जारी रखा गया। अब लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्म होने जा रहा है इसलिए आगे इस जारी रखे या नहीं इस मामले पर केंद्र सरकार ने एक बार पुन: राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय जानी है।

Read More: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में दिखे कोरोना लक्षण, अस्पताल में भर्ती

अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार कर सकती है घोषणा

माना जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद अगले दो, तीन दिनों में केंद्र सरकार लॉकडाउन को लेकर कुछ घोषणा कर सकती है। इधर बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों की अमित शाह से हुई बातचीत का पूरा विवरण अभी नहीं आ पाया है लेकिन ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन के पांचवे चरण को लागू करने का सुझाव दिया है और साथ में आर्थिक गतिविधियों व जनजीवन सामान्य रखने की भी बात कही है।

COMMENT