हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ऑनर ब्लैकमैन ने दुनिया को कहा अलविदा

Views : 4398  |  3 minutes read
Hollywood-Actress-honor-blackman

हॉलीवुड फिल्मों की वेटरन एक्ट्रेस ऑनर ब्लैकमैन का निधन हो गया है। वे हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल थीं। ब्लैकमैन ने 94 साल की उम्र में आखिरकार इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार अभिनय क्षमता का परिचय कराया है। ये बात अलग है कि उनके सुपरहिट कैरेक्टर्स में फिल्म ‘गोल्डफिंगर’ और टीवी शो ‘एवेंजर्स’ का बड़ा हिस्सा भी शामिल हैं।

Hollywood-Actress-Honor-Blackman

कई हॉलीवुड स्टार्स ने की श्रद्धांजलि अर्पित

एक अंग्रेजी अखबार ने हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑनर ब्लैकमैन के निधन की खबर की पुष्टि की है। अखबार से हुई बातचीत में एक्ट्रेस के परिवार ने कहा, ‘ब्लैकमैन सिर्फ एक अच्छी अदाकारा ही नहीं, बल्कि एक अच्छी मां और अच्छी दादी भी थीं। उनकी आवाज में एक जादू था और वो अपने काम को लेकर हमेशा से ही बहुत जुनूनी थीं। उन्होंने सिनेमा की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया था। वो हम सभी के बीच हमेशा ज़िंदा रहेंगी।’

Read More: शाहरुख खान के करीबी इन प्रोड्यूसर की बेटी हुई कोरोना पॉजिटिव

ऑनर ब्लैकमैन के निधन की खबरों के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें याद कर दुखी हो रहे हैं। आम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ कई हॉलीवुड के स्टार्स भी ब्लैकमैन को याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

COMMENT