हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ने इस एक्ट्रेस के साथ की थी गलत हरकत, बयां किया दर्द

Views : 3346  |  0 minutes read

फेमस अमेरिकन कॉमेडी सीरीज ‘सेक्स एंड द सिटी’ की सारा जेसिका पार्कर ने अपने साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि अपने शुरुआती कॅरियर में उन्हें एक दिग्गज हॉलीवुड एक्टर द्वारा अनुचित ढंग से छूआ था। 54 वर्षीय एक्ट्रेस पार्कर ने पिछले सप्ताह ‘फ्रेश एयर’ के एक एपिसोड में टेरी ग्रॉस को बताया कि उसने पुरुषों के अनुचित व्यवहार का सामना किया था। उन्होंने कहा कि वह उस वक्त इंडस्ट्री में नई थी और उतनी सशक्त नहीं थी, जितना उनसे दुर्व्यवहार करने वाला एक्टर काफी ताकतवर था।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने खुद को चाहे कितना भी ज्यादा उस माहौल में ढाल लिया या कितना भी मॉर्डन हो गई… लेकिन मैंने कभी भी खुद को उस स्थिति में नहीं महसूस किया… कोई फर्क नहीं पड़ता कि सेट पर मेरा रोल क्या था… मैंने कभी भी खुद को उतना सशक्त महसूस नहीं किया जितना वो शख्स था। मेरा मतलब है कि मेरे पास हर वह अधिकार था कि मैं कह सकूं कि ये अनुचित है।”

सारा ने कहा कि “बहुत सारे मौके ऐसे थे जहां यह हो रहा था, और मैं एक अलग स्थिति में थी, और मैं उतनी ही शक्तिशाली थी।”

सारा ने बताया कि वह उत्पीड़न के इस मामले को मैनेजर तक ले गई थीं जिन्होंने इस बात की तसल्ली दी कि लोगों को फायदा लिया जाना बंद हो। उन्होंने कहा, “जब किसी के साथ ऐसे अनुचित व्यवहार होता था तो मैं अपने एजेंट के पास जाती थी क्योंकि मुझे लगा कि मैं अब यह बताने में सक्षम नहीं थी कि यह मुझे कितना ज्यादा बेचैन कर देता था। उसने बताया कि यह कितना ज्यादा अनुचित है कुछ ही घंटों के भीतर सब बदल गया।”

COMMENT