कैलिफोर्निया की आग ने इन हॉलीवुड कलाकारों को किया बेघर, जले हुए घर के साथ शेयर की सेल्फी

Views : 4606  |  0 minutes read
wildfire in california

अमरीका में कैलिफोर्निया के जंगलो में काफी समय से भीषण आग लगी हुई है, जिसकी वजह आस—पास के इलाकों में भी भारी तबाही का माहौल बना हुआ है। इस आग की वजह से हज़ारों लोगों का जीवन तो प्रभावित हुआ ही है, साथ ही करीब 20 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है। खबरों की मानें तो इस आग से हॉलीवुड के सितारे भी नहीं बच पाए।

जी हां, इस आग के चलते कई पशु—पक्षी तो बेघर हुए ही हैं, वहीं हज़ारों लोगों के साथ कुछ हॉलीवुड हस्तियां के आशियाने भी जलकर राख हो चुके हैं। इनमें माइली सायरस और जेरार्ड बटलर जैसे कलाकार भी शामिल हैं। आग की चपेट में आने से इनके घर पूरी तरह से जल चुके हैं। अब उस जगह पर सिर्फ घरों के जले हुए ढांचे और राख ही बची है।

wildfire in california

माइली सायरस ने रविवार को ट्विटर पर पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए अपने घर को खो देने के बारे में जानकारी भी दी। माइली ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, कैलिफोर्निया की आग ने मेरे करीबियों को काफी प्रभावित किया जिससे मैं बेहद दुखी हूं। मैं खुशकिस्मत थी कि समय रहते वहां से निकल सकी और मेरे पालतू पशु की भी जान बच गई है।

उन्होंने आगे लिखा कि मेरा घर अब नहीं बचा लेकिन परिवार और दोस्तों के साथ जो यादें साझा की वह कायम हैं। दमकलकर्मियों और लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट को ढेर सारा प्यार और आभार भेज रही हूं। इसके अलावा माइली लोगों से आग्रह किया है कि दमकलकर्मियों को जरूरी चीजें मुहैया कराएं ताकि वह जल्द से जल्द आग पर काबू पा सकें।

मशहूर एक्टर जेरार्ड बटलर ने भी अपने जले हुए घर के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा कि यह पूरे कैलिफोर्निया के लिए दुख का समय है। दमकलकर्मियों के साहस, जोश और बलिदान से हमेशा की तरह प्रेरित हूं। खाली करने के बाद मालिबु के घर में वापस आ गया। इनके अलावा हॉलीवुड फिल्मकार गुइलेरमो डेल टोरो के घर को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।

COMMENT