हॉलीवुड के इस स्टार ने सेल्फी के लिए मांगे 75 हजार रुपए, फैंस ने ली सोशल मीडिया पर चुटकी

Views : 3281  |  0 minutes read

हॉलीवुड के सुपर स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन (Sylvester Stallone) अपनी आगामी फिल्म ‘लास्ट ब्लड’ के प्रमोशन दुनिया के अलग-अलग देशों में कर रहे हैं। इस दौरान 72 वर्षीय सिल्वेस्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन करने के लिए ब्रिटेन के शहर लंदन, मैनचेस्टर और बर्मिंघम के दौरे पर है। सिल्वेस्टर जहां भी पहुंचते है उनके इंतजार फैंस पलकें बिछाकर उनका स्वागत करते हैं। यह स्वाभाविक भी है कि ज्यादातर फैंस अपने सुपरस्टार के साथ सेल्फी क्लिक करके उसके साथ बिताए पलों को यादगार बनाना चाहता है, लेकिन सिल्वेस्टर ने अपने फैंस को एक जोरदार झटका दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिल्वेस्टर ने फैंस के सामने सेल्फी लेने की एवज में मोटी रकम लेने की मांग की है। उनके इस फैसले से फैंस में नाराजगी देखने को मिली। सिल्वेस्टर ने अपनी फिल्म प्रमोशन के एक इवेंट में सेल्फी लेने वालों पर सेल्फी के लिए 1081 डॉलर यानि करीब 75 हजार रुपए चार्ज कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म को लेकर सितम्बर में होने वाले इस टूर के टिकट का दाम पहले 160 डॉलर रखा गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1081 डॉलर कर दिया गया है। हालांकि इस दाम में सिर्फ सेल्फी नहीं बल्कि पूरा पैकेज मिलेगा। जिसमें लाइव इंटरव्यू देखने को मिलेगा साथ ही 3 कोर्स डिनर का लुत्फ़ उठाने का मौका भी मिलेगा। बता दें कि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मीडिया में इस तरह की खबरें आने के बाद सिल्वेस्टर के फैंस काफी नाराज हो गए हैं। लोगों ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की हैं। कुछ फैंस ने इसे शर्मनाक बताया है तो कुछ फैंस ने सेल्फी के लिए रुपये देने में भी दिलचस्पी दिखाई है।

COMMENT