कोरोना वायरस से इस हॉलीवुड स्टार की हुई मौत, ‘स्टार वॉर्स’ में निभाया था अहम किरदार

Views : 3961  |  3 minutes read
Hollywood-Actor-Andrew-Jack

कोरोना वायरस के कहर से दुनियाभर के लोगों में डर बना हुआ है। इस घातक वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व के कई देशों की लैब इस वायरस से निपटने के लिए इलाज खोजने का भी प्रयास कर रही है। हॉलीवुड में अब तक कई सुपरस्टार इस वायरस से संक्रमित होने के बाद अपनी जान गंवा चुके हैं। ‘स्टार वॉर्स’ में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर एंड्रियू जैक की भी मंगलवार को इससे मौत हो गई।

75 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

हॉलीवुड एक्टर एंड्रियू जैक ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 75 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जैक के एजेंट द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक, वह ब्रिटेन के सरे स्थित एक अस्पताल में पिछले कुछ दिन से अपना इलाज करा रहे थे। एजेंट ने एक रिपोर्ट में बताया, ‘एंड्रियू थेम्स में चल रही एक सबसे पुरानी हाउसबोट्स में से एक पर रहते थे। वह आत्मनिर्भर जिंदगी जीते थे और अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते थे। साथ ही वह एक कमाल के कोच भी थे।’

Hollywood-Actor-Andrew-Jack-

ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन पर है जैक की पत्नी

एक्टर एंड्रियू जैक की पत्नी गैब्रिएला रॉजर्स अभी ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन पर है। उन्होंने अपने पति की मौत पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘आप लोगों को यह बताते हुए मेरे दिल को बहुत तकलीफ हो रही है कि हमने आज एक अच्छा इंसान खो दिया। अब से 48 घंटे पहले जब एंड्रियू को अस्पताल में भर्ती किया गया तो उन्हें लंदन में कोरोना वायरस डायग्नोस किया गया था। आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वे तकलीफ में नहीं थे और बहुत शांति-सुकून के साथ उन्होंने अपने बच्चों के बारे में जानते हुए इस दुनिया को विदा कहा है।’

कोरोना: केंद्र सरकार ने पीपीएफ समेत सभी सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में की इतनी कटौती

COMMENT