अपनी नई पारी शुरू करने एक बार फिर आ रही हैं एक्ट्रेस लिंडसे लोहान

Views : 5693  |  0 minutes read
lindsay-lohan

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री लिंडसे लोहान साल 2015 से लाइमलाइट से दूर हैं। मगर अब एक बार फिर से वो स्पॉटलाइट में वापसी करने जा रही हैं। बता दें कि लिंडसे लोहान जल्द ही डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ “Lindsay Lohan’s Beach Club” से शानदार एंट्री लेने वाली हैं, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं।

हाल ही “गुड मॉर्निंग अमेरीका” को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो सुर्खियों में रहना काफी पसंद करती हैं और उसी से सहज महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि ‘मुझे फिर से अपने फील्ड में वापस आकर काफी सहज महसूस हो रहा है। मैं सबको बताना चाहती हूं कि जब मैं यहां नहीं थी तो क्या कर रही थी।’

lindsay-lohan

बता दें कि अपने नए शो की तरह लिंडसे लोहान का भी खाली समय में बीच से खास नाता रहा। दरअसल उन्होंने अपने बिजनेस का विस्तार करते हुए ग्रीस में नया लोहान बीच हाउस क्लब लांच किया है। वो फिलहाल इसी क्लब पर पूरा ध्यान दे रही हैं और इसी के चलते वो किसी और काम को समय नहीं दे पा रही हैं।

COMMENT