हॉलीवुड की एक्शन क्वीन एंजेलिना जोली को कौन नहीं जानता। अपनी फिल्मों के अलावा वो चैरिटी और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए जानी जाती हैं। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि वो जल्द ही राजनीति में कदम रख सकती हैं। बीबीसी रेडियो के एक कार्यक्रम में एंजेलिना ने खुद इस बात के संकेत दिए।
बता दें कि एंजेलिना बीबीसी रेडियाे के एक कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंची थीं। यहां उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति में आने से किसी भी तरह का कोई गुरेज नहीं है। सभी जानते हैं कि एंजेलिना की आम लोगों के बीच काफी अलग छवि है और इसी राह पर चलते हुए वह राजनीति के सफर को तय करना चाहती हैं।
बीबीसी के कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि अगर मुझमें राजनीति करने की थोड़ी भी समझ है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। एंजेलिना ने कहा कि मैंने चैरिटी के दौरान सरकारों और सेना के साथ कई बार मिलकर काम किया है। मुझे पता है कि इन सभी लोगों के साथ किस तरह से तालमेल बैठाकर काम किया जाता है।
एंजेलिना ने कहा कि ये सवाल 20 साल पहले मुझसे पूछा जाता तो शायद मैं इसका जवाब हंस कर देती। मुझे कभी अपने भविष्य का पता नहीं होता। जहां भी मेरी जरूरत होती है, मैं वहां काम करने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं। अगर मेरी जरूरत राजनीति में दिखाई देगी, तो मैं वहां भी अपना पूरा योगदान दूंगी।