हॉलीवुड एक्टर डैनी हिक्स का 68 साल की उम्र में कैंसर से निधन

Views : 3579  |  3 minutes read
Danny-Hicks-Hollywood-Actor

कोरोना काल के दौरान फिल्मी दुनिया के कई सितारे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब हॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म ‘इविल डेड-2’ के एक्टर डैनी हिक्स का निधन हो गया है। 68 वर्षीय हिक्स ने हाल में मंगलवार को अपने घर पर अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि वह चौथी स्टेज के कैंसर से ज़िंदगी की जंग लड़ रहे थे। डैनी हिक्स के निधन की ख़बर की पुष्टि उनकी प्रबंधन टीम ने फेसबुक पर एक बयान के साथ की। इस फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘डैनी हिक्स का अपने घर पर निधन हो गया। हम आपको प्यार करते हैं डैनी, आराम करो मेरे दोस्त। कोई और दर्द नहीं।’

कुछ दिनों पहले ही कैंसर पीड़ित होने का किया था खुलासा

हॉलीवुड एक्टर डैनी हिक्स ने कुछ दिनों पहले ही अपनी एक पोस्ट के जरिए बीमारी का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें कैंसर है और उनके पास सिर्फ तीन साल तक का समय बचा है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘उन सभी लोगों के लिए जो मुझे कभी नहीं मिले, और वो प्रशंसक जिन्होंने मेरे काम का आनंद लिया। मुझे कुछ बुरी ख़बर मिली है। मुझे चौथी स्टेज के कैंसर का पता चला है।’

Read More: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अब शेखर कपूर से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस

‘स्पाइडर मैन-2’ व ‘डार्कमैन’ जैसी फिल्मों में किया था काम

डैनी हिक्स ने अपनी इस फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा था, ‘मेरे पास जीने के लिए अब लगभग एक से तीन साल हैं। मेरे पोस्ट में कोई बदलाव नहीं आया है। मुझे बहुत ज्यादा पछतावा नहीं है। ठीक है, मैं ठीक जाऊंगा। मुझे पता है कि नर्क के उस तहखाने में क्या चल रहा है।’ आपको जानकारी के लिए बता दें कि डैनी हिक्स ने हॉरर फिल्म ‘इविल डेड-2’ में एक अहम भूमिका निभाई थी। इस रोल से उन्हें एक अलग पहचान मिली थी। इसके अलावा हिक्स ‘स्पाइडर मैन-2’ और ‘डार्कमैन’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे।

COMMENT