कोरोना वायरस संक्रमण से हॉलीवुड एक्टर एलन गारफील्ड का निधन

Views : 3385  |  3 minutes read
Actor-Allen-Garfield-

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई हॉलीवुड सेलिब्रिटी की मौत हो चुकी है। अब इसमें एक नाम और जुड़ गया है। हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर एलन गारफील्ड ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 80 वर्षीय एलन कोरोना वायरस से संक्रमित थे। एक्टर के निधन की खबरें बाहर आने के बाद से उनके लाखों फैंस के साथ ही हॉलीवुड स्टार्स भी एलन गारफील्ड को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और शोक जता रहे हैं।

Actor-Allen-Garfield

रूनी ब्लैकली ने की एलन के निधन की पुष्टि

हॉलीवुड एक्टर एलन गारफील्ड के निधन की खबर की पुष्टि रूनी ब्लैकली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की। रूनी ने लिखा, ‘नेशविले’ में मेरे हसबैंड का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर एलन गारफील्ड का कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से निधन हो गया है।’ सोशल मीडिया पर रूनी के पोस्ट के सामने आते ही फैंस के बीच हडकंप सा मच गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई फिल्मों में काम कर चुके एलन गारफील्ड को फिल्म ‘नेशविले’ और ‘द स्टंट मैन’ में निभाए शानदार किरदार के लिए लोगों के बीच बहुत पसंद किया जाता है।

Read More: अमेरिकन दिग्गज म्यूजिक प्रोड्यूसर हाल विलनर ने दुनिया को कहा अलविदा

फिल्मों में आने से पहले बॉक्सर थे एलन

उल्लेखनीय है कि एलन गारफील्ड फिल्मों में आने से पहले एक बॉक्सर हुआ करते थे। इसके साथ ही उन्होंने बतौर स्पोर्ट्स रिपोर्टर भी काम किया था। एलन ने बाद में सिनेमा की पढ़ाई की और वर्ष 1968 में फिल्म ‘ऑर्गी गर्ल्स 69’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। फिल्मों में एलन ने अधिकतर बिजनसमैन और पॉलिटिशियन के किरदार निभाए थे। एलन गारफील्ड आखिरी बार साल 2016 में फिल्म ‘शेफ जाबू’ में एक अहम किरदार निभाते नज़र आए थे।

https://www.facebook.com/refeist/posts/10159508905768056

COMMENT