होली को भारत के सबसे रंगीन त्योहारों में से एक माना जाता है। यह हिंदुओं के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है, जिसे देश के लगभग हर हिस्से में मनाया जाता है। होली के त्योहार को ‘प्यार का त्योहार’ भी कहा जाता है, क्योंकि हम सभी एक साथ मिलकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं। इस साल 17 मार्च को होलिका दहन और धुलंडी 18 मार्च को मनाई जाएगी।
होली का यह त्योहार एक दिन और एक रात तक चलता है, जो फाल्गुन के महीने में पूर्णिमा की शाम से शुरू होता है। इस शाम को होलिका दहन के रूप में जाना जाता है और अगले दिन को धुलंडी कहा जाता है, जिसे देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। रंगों के इस त्योहार के मौके पर आप भी अपने दोस्तों, करीबियों व रिश्तेदारों को इन खूबसूरत पिक्चर मैसेज के साथ दें होली की ढेर सारी शुभकामनाएँ…
Read: फिल्मी दुनिया के लोगों में एक समय बहुत फेमस हुआ करती थी आरके स्टूडियो की होली