एक ताजा अध्ययन के अनुसार अमेरिका में हिंदू धर्म के लोग सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी कौम के रूप में उभरकर सामने आई है। ये अध्ययन विश्विद्यालयों से डिग्री लेने के आधार पर किया गया है जहां 77 प्रतिशत हिंदुओं ने कॉलेजों से डिग्री हासिल की है। इस अजीबो गरीब अध्ययन करने के पीछे जो तर्क दिया गया है उसके अनुसार अमेरिका में 4 साल की कॉलेज डिग्री आपको आर्थिक रूप से सफल बनाने की कड़ी में एक अहम जिम्मेदारी निभाती है। ऐसे में इस अध्ययन से पता चला है कि हिंदु आर्थिक रूप से वहां इसलिए भी सक्षम बने हैं क्योंकि वो शिक्षा पूरी करने में विश्वास रखते हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर युनिटेरियन नामक लोगों का एक समूह आता है जो सभी धर्मों के ग्रंथों की कद्र करता है साथ ही उनमें अपनी आस्था भी रखता है मगर सीधे तौर पर किसी धर्म से जुड़ा हुआ नहीं है। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से यहूदी और एंग्लिक चर्च के अनुयायी आते हैं। सबसे हैरानी की बात ये है कि नास्तिक लोग भी इस सूची के तीसरे स्थान पर आते हैं वहीं मुस्लिम और कैथोलिक क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर है।
बता दें कि वैसे तो अमेरिका कभी अपनी जनगणना धार्मिक और जातिगत आधार पर नहीं करता है मगर एक अध्ययन के अनुसार अमेरिकी आबादी में 0.7 प्रतिशत हिंदू निवास करते हैं और अब तो अमेरिका की राजनीती, व्यापार,प्रशासन आदि जगहों पर हिंदुओं की भी भागीदारी देखी जा सकती है। यहां हिंदू ना सिर्फ भारत से बल्कि बाहरी देशों जैसे की कैरिबियाई, अफ्रीकी देशों से आते हैं।