जल्द हो सकती है कमोलिका की एंट्री, हीना ने कुछ इस तरह दिया इशारा

Views : 5323  |  0 minutes read
hina-khan

स्टार प्लस के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में हिना खान के कमोलिका के किरदार को लेकर पिछले काफी समय से बातें हो रही हैं। इस शो के ज़रिए वो पहली बार नेगेटिव रोल में नज़र आने वाली हैं। लेकिन अब तक उनके किरदार की शो में एंट्री नहीं हुई है। करीब एक महीने पहले महज चंद मिनटों के लिए उनकी झलक जरूर दिखाई गई थी, जिसके बाद से ही लगातार फैंस को उनकी वापसी का इंतज़ार था।

hina-khan

अब सुनने में आ रहा है कि हिना खान के फैंस का यह इंतजार अब जल्द ही खत्म हो गया है और जल्द ही वह शो में फिर से अपनी अदाएं दिखाती नजर आएंगी। इस बात की जानकारी खुद हिना खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करके दी। तस्वीरों में वो कोमोलिका के लुक में नजर आ रही हैं। यहां तक कि एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए हिना ने लिखा- ‘एक तस्वीर और..पब्लिक डिमांड पर।’

https://www.instagram.com/p/BrkYFFCAupH/?utm_source=ig_web_copy_link

हिना खान की इस तस्वीर पर यूजर्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। सभी उनसे यही सवाल कर रहे हैं कि ‘कसौटी जिंदगी के’ में उनकी वापसी कब होगी? तस्वीरों में हिना ने व्हाइट और ऑरेंज कॉम्बिनेशन का लहंगा चोली पहना है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग नज़र आ रही हैं और इसके साथ ही ये भी साफ लग रहा है कि वो जल्द ही शो में अपनी दमदार एंट्री ले सकती हैं।

https://www.instagram.com/p/Brkito2g1Vh/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें, हिना खान करीब एक महीना पहले शो में महज कुछ मिनटों के लिए ही नजर आई थीं और इसके बाद से वह शो से नदारद हो गई थीं। इसके पीछे की वजह हिना खान की आने वाली फिल्म ‘लाइंस’ की शूटिंग को बताया जा रहा था, जिसे लेकर वो काफी बिज़ी चल रही थीं। अब देखना होगा कि उनके आने के बाद अनुराग—प्रेरणा की जिंदगी में कौनसा बड़ा तूफान आता है।

COMMENT