बिग बॉस -13: मिलिए बिग बॉस के इन 14 कंटेस्टेंट्स से

Views : 8774  |  0 minutes read
bigg boss season 13 contestants

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने रविवार की शाम बिग बॉस के नाम की। टी.वी की दुनिया का मोस्ट कोन्ट्रोवर्शियल शो Bigg Boss Season 13 का आगाज हो गया है। हर सीजन की तरह इस बार भी शो की शुरुआत प्रीमियर के साथ हुई। शो के प्रीमियर में सलमान ने बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट को दर्शकों से रुबरू कराया। शुरुआत से पहले ही शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे। टीवी एक्टर्स रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्जी को बिग बॉस 13. के लिए कई प्रोमो में देखा गया है।

प्रीमियर में बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स से अब पर्दा उठ चुका है। सलमान खान तीन महीने तक शो को होस्ट करने के लिए तैयार है। तो आइए एक नजर डाले उन चेहरों पर जिन्होंने इस बार बनाई बिग बॉस के घर में जगह।

सिद्धार्थ शुक्ला

बालिका वधू फेम टी.वी एक्टर सिध्दार्थ शुक्ला इस बार बिग-बॉस के घर में नजर आएँगे। सिद्धार्थ ने ‘दिल से दिल तक’, ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’, जैसे धारावाहिकों में काम किया है। टीवी धारावाहिकों के अलावा सिध्दार्थ बॉलीवुड फिल्म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी एक्टिंग के जलवें बिखेर चुके हैं। जिसके बाद उनके फेम में जबरदस्त इजाफा हुआ है। अब यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि सिध्दार्थ इस शो से अपने फैंस को कितना एंटरटेन कर पाएंगे।

रश्मि देसाई

टीवी की दुनिया की पॉप्युलर एक्ट्रेस में से एक रश्मि देसाई बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा बनी हैं। खबरों की मानें तो सामने आ रहा है कि इस शो के लिए र​श्मि ने सबसे अधिक फीस लेने वाली कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं।

माहिरा शर्मा

पॉपुलर टी.वी शो नागिन-3 की चुड़ैल तो सभी को याद होगी। जी हां शो में चुड़ैल का किरदार निभाने वाली माहिरा शर्मा बिग बॉस के घर में नजर आएंगी।

अबु मलिक

अनु मलिक के छोटे भाई अबु मलिक बिग बॉस के घर का हिस्सा हैं। जो अनूप जलोटा की याद दिला रहे हैं। अबु मलिक पेशे से राइटर और शो ऑर्गनाइजर हैं। जिन्होंने दुनियाभर में करीब 10 हजार शो प्रड्यूस और परफॉर्म कर चुके हैं।

अमीषा पटेल

‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने जा रहीं हैं। हालांकि घर में बतौर कंटेस्टेंट भाग लेंगी या नहीं इसे लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। बता दें कि अमीषा पटेल का भाई अश्मित पटेल बिग बॉस सीजन 4 का हिस्सा रह चुके हैं।

आरती सिंह

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की भांजी आरती सिंह बिग बॉस के घर में नजर आएंगी। टीवी एक्ट्रेस आरती छोटे पर्दे के कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। खबरों की मानें तो आरती का नाम सिद्दार्थ शुक्ला के साथ जोड़ा जा रहा है। जो बिग बॉस-13 में नजर आएंगे। यानि बिग बॉस में एक बार फिर कंटेस्टेंट के दिल मिलते नजर आएंगे।

सिध्दार्थ डे

पेशे से स्क्रीनराइटर सिध्दार्थ डे बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। खबरों की मानें तो सिध्दार्थ बिग बॉस के पहले सीजन के दो एपिसोड भी लिख चुके हैं। अपनी कलम की ताकत दिखाने वाले सिध्दार्थ बिग बॉस में क्या कमाल दिखा पाते हैं ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।

देवोलीना भट्टाचार्जी

स्टार प्लस के पॉपुलर डेली सोप ‘साथ निभाना साथिया’ से हर घर में पहचान बनाने वाली गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस-13 का हिस्सा बनी है। विवादों के साथ देवोलीना का चोली-दामन का साथ है। को-स्टार के साथ झगड़ा, हत्या के आरोप में पुलिस पूछताछ में देवोलीना का नाम जैसे कई विवादों से घिरी हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के घर में बाकी कंटेस्टेंट के साथ देवोलीना कैसे सरवाइव कर पाती हैं।

शेहनाज गिल

पंजाबी फिल्मों का जाना पहचाना चेहरा शेहनाज गिल बिग बॉस के घर में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी। फिल्मों और गानों के अलावा शेहनाज विवादों का हिस्सा भी रही हैं। पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना के साथ उनके मतभेद किसी से छुपे नहीं हैं। शेहनाज ने सोशल मीडिया पर हिमांशी के गाने आई लाइक ईट को खराब बताते हुए बुराई की थी।

आसिम रियाज

बिग बॉस कंटेस्टेट्स की लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्हें शायद ही आप जानते हों। आसिम रियाज भी उन्हीं में से एक हैं। आसिम मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच अच्छी खासी पकड़ बनाए हुए हैं।

कोएना मित्रा

कोएना मित्रा बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट बनी हैं। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस कोएना मित्रा बिग बॉस के घर में हॉटनेस का तड़का लगाती नजर आएंगी। कोएना भले ही बॉलीवुड में नहीं चल पाई हों मगर बोल्डनेस, और प्लास्टिक सर्जरी जैसे मामलों में वे हमेशा बॉलीवुड में छाई रहीं।

शेफाली बग्गा

बिग बॉस के घर में टी.वी, बॉलीवुड, मॉडलिंग, रियलिटी शो की दुनिया के अलावा न्यूज दुनिया से भी एक शख्स ने एंट्री की है। ये पहली बार है जब बिग बॉस के घर में न्यूज एंकर शेफाली बग्गा नजर आएंगी।

पारस छाबड़ा

स्प्लिट्सविला का हिस्सा रह चुके पारस छाबड़ा अब बिग बॉस 13 में दर्शकों का एंटरटेन करते नजर आएंगे। हालिया पारस टी.वी धारावाहिक ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में रावण के किरदार में नजर आए थे। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

दलजीत कौर

पॉपुलर शो ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में अरनव सिंह रायजादा की बहन के रोल में नजर आई दलजीत कौर बिग बॉस 13 का हिस्सा बन रही हैं। इस बात का खुलासा दलजीत ने अगस्त में ही कर दिया था।

 

COMMENT