व्हाइट हाउस के बेसमेंट में भरा पानी, रिकॉर्ड तोड़ रही बारिश, देखें फोटोज

Views : 4365  |  0 minutes read

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद कुछ हिस्से पानी में डूब गए। खबरों के अनुसार बारिश इतनी तेज थी कि महज एक घंटे में दिन का रिकॉर्ड टूट गया। इस भारी बारिश के कारण व्हाइट हाउस के बेसमेंट ऑफिस में भी पानी भर गया।

नेशनल वेदर सर्विस ने चक्रवाती बारिश के बीच चेतावनी जारी की है कि यह खतरनाक स्थिति है। रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे सुबह 9 बजे से सुबह 10 बजे के बीच 3.3 इंच (8.4 सेमी) पानी बरसा। इसके वजह से एक घंटे में 2.2 इंच का पिछला रिकॉर्ड टूट गया, जो साल 1958 में बना था। एनडब्ल्यूएस के मौसम विज्ञानी मार्क चेनार्ड ने कहा कि 1871 में रिकॉर्ड रखने के बाद जुलाई का सातवां सबसे ज्यादा बारिश वाला दिन था।

उनके अनुसार बारिश ने एक घंटे में अपना डेली रिकॉर्ड तोड़ दिया। उत्तर-पश्चिम में अरलिंगटन, वर्जीनिया में और भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि भारी बारिश को देखते हुए वाशिंगटन के शीर्ष संग्रहालयों और स्मारकों को बंद रखा गया। स्थानीय आपातकालीन कर्मचारी कारों से कई लोगों को बचा रहे थे।

COMMENT