हेल्थ इंश्योरेंस : जल्द इस तरह आसान किस्तों में जमा करा सकेंगे पॉलिसी का प्रीमियम

Views : 2651  |  3 minutes read

देश में मौजूदा लॉकडाउन व कोरोना संकट की स्थितियों को देखते हुए अब जल्द ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम आप आसान किस्तों में जमा करा सकेंगे। इस सुविधा के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने सभी हेल्थ इंश्योरेंस करने वाली कंपनियों को इस तरह की अनुमति दे दी है। जानिये इस बारे में विस्तार से-

इरडा (IRDIA) ने सर्कुलर में कही ये बात

इस मामले में इंश्योरेंस रेगुलेटर यानि इरडा ने इंश्योरेंस कंपनियों को कहा है कि ग्राहकों को आसान किस्तों में पॉलिसी प्रीमियम जमा कराने का विकल्प उपलब्ध कराएं। इन किश्तों को मासिक, तिमाही, छमाही आधार पर लिया जा सकता है। गौरतलब है कि देश में कोरोना संकट की वजह से नकदी की कमी के चलते ग्राहकों के हित में इरडा ने यह निर्णय लिया है।

Read More: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या कोरोना भी होगा कवर, जानिये इस बारे में जरूरी बातें

इन पॉलिसी होल्डर्स के लिए होगा फायदा

जानकारी के मुताबिक IRDAI के इस सर्कुलर से उन पॉलिसी होल्डर्स को विशेष फायदा होगा जिनका रिन्यूअल 31 मार्च 2021 तक किया जाना है। इस सर्कुलर में कहा गया है कि पॉलिसी धारकों से एकमुश्त की बजाय आसान ​किस्तों में प्रीमियम का भुगतान लिया जा सकता है।

इससे पहले वार्षिक ली जा रही थी प्रीमियम

गौरतलब है कि स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल में भर्ती होने के दौरान होने वाले खर्चों से बचाव के लिए ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी करवाई जाती हैं। इनके प्रीमियम आमतौर पर कंपनियां सालाना आधार पर ही लेती हैं अब इरडा के इस निर्देश के बाद पॉलिसी धारकों को बडी राहत मिलेगी और प्रीमियम मासिक,तिमाही,छमाही लिए जा सकेंगे।

 

COMMENT