हरियाणा: निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने खट्टर सरकार से वापस लिया समर्थन

Views : 2556  |  3 minutes read
Haryana-Government

पंजाब से शुरू हुआ किसान आंदोलन अब हरियाणा सरकार की मुश्किलें बढा रहा है। दरअसल, हरियाणा की दादरी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने मंगलवार को खट्टर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। इससे पहले उन्होंने सोमवार को पशुधन विकास बोर्ड चेयरमैन के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। विधायक सांगवान ने कहा है कि वह हरियाणा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण समर्थन वापस ले रहे हैं। वह किसान विरोधी सरकार का साथ नहीं दे सकते, इसलिए उनका समर्थन तुरंत प्रभाव से वापस समझा जाए। एमएलए सोमबीर सांगवान ने समर्थन वापसी का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को भेजा है। उन्होंने इसकी एक-एक प्रति हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी भेजी है।

खट्टर सरकार से समर्थन वापस लेने वाले दूसरे विधायक

आपको बता दें कि सोमबीर सांगवान दूसरे ऐसे निर्दलीय विधायक हैं, जिन्होंने हरियाणा की खट्टर सरकार से अपना समर्थन वापस लिया है। उनसे पहले महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू सरकार से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपना समर्थन वापस ले चुके हैं। उन्होंने विधानसभा में भाजपा के पूर्व मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी, जिसे सीएम ने ठुकरा दिया था। उसके बाद कुंडू ने समर्थन वापस ले लिया। सांगवान ने विधानसभा अध्यक्ष को समर्थन वापसी का पत्र पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन के लेटरहेड पर भेजा है। इस पद से वह सोमवार को इस्तीफा दे चुके हैं, हालांकि सरकार ने अभी मंजूर नहीं किया है। मंगलवार सुबह सांगवान ने पहले अध्यक्ष हरियाणा सरकार के नाम समर्थन वापसी का पत्र भेजा था, जिस त्रुटि को उन्होंने बाद में सुधार लिया।

खट्टर सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं

दादरी विधायक सोमबीर सांगवान के समर्थन वापस लेने के बावजूद हरियाणा की गठबंधन सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। उनके पास अब भी 56 विधायक हैं, इनमें भाजपा के 41, जजपा के 10 विधायक शामिल हैं। सरकार को चार निर्दलीय और गोपाल कांडा का भी समर्थन हासिल हैं। उसे सरकार बचाये रखने के लिए 46 विधायक ही चाहिए। वहीं, कांग्रेस के 31 और इनेलो का एक विधायक है।

Read More: गहलोत सरकार ने छह जिलों के 25 तहसील क्षेत्रों को घोषित किया सूखाग्रस्त

COMMENT