हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले हार्दिक पटेल 2 जून को इस पार्टी में होंगे शामिल

Views : 1020  |  3 minutes read
Hardik-Patel-Gujarat

हाल में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले हार्दिक पटेल ने अपने दूसरी पार्टी ज्वॉइन करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। हार्दिक पटेल ने बताया है कि वह दो जून को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात के युवा नेता पटेल ने 18 मई को पद व कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। गुजरात में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले पाटीदार समुदाय के प्रमुख युवा नेता का यह कदम कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

कांग्रेस से इस्तीफा देते वक्त हार्दिक पटेल पार्टी आलाकमान पर जमकर बरसे थे। उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा था। इस पत्र में उन्होंने पार्टी को लेकर कई बातें कही थीं। पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्हें 11 जुलाई 2020 को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। हालांकि 2022 आते-आते उनका पार्टी से मोहभंग हो गया और इस्तीफा दे दिया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल दिलाएंगे सदस्यता

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता याग्नेश दवे ने बताया कि हार्दिक पटेल दो जून को पार्टी की सदस्यता लेंगे। वह गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। दरअसल, पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

हार्दिक त्याग-पत्र में कांग्रेस पर जमकर साधा था निशाना

अपने त्यागपत्र में हार्दिक पटेल ने लिखा था कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रह गई है जबकि देश के लोगों को विरोध नहीं बल्कि ऐसा विकल्प चाहिए जो उनके भविष्य के बारे में सोचता हो और हमारे देश को आगे ले जाने की क्षमता रखता हो।उन्होंने अपने त्यागपत्र में आगे लिखा था कि अयोध्या में राम मंदिर हो, सीएए-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने जैसे फैसले हों, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था। लेकिन, कांग्रेस इसमें केवल बाधा बनने का काम करती रही। कांग्रेस का रुख केवल केंद्र का विरोध करने तक ही सीमित रहा।

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, बताया पार्टी छोड़ने का कारण

COMMENT