हंदवाड़ा: दो अधिकारियों समेत पांच जवान शहीद, पीएम मोदी ने कहा- बलिदान नहीं भुलेंगे, 2 आतंकी ढेर

Views : 6309  |  3 minutes read
Handwara-Encounter-Martyrs

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। भारतीय सेना के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हंदवाड़ा के चंजी मोहल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मार गिराए। बता दें, यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है। सेना के अधिकारी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे। यह मुठभेड़ शनिवार शाम से चल रही थी।

शहीद होने से पहले लोगों को कब्जे से निकाला

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर कि आतंकवादी कुपवाड़ा जिले के चंजी मोहल्ला, हंदवाड़ा में एक घर में लोगों को बंधक बना रहे हैं, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। सेना के चार और जेके पुलिस के एक जवान ने फंसे लोगों को निकालने के लिए उस घर में प्रवेश किया। सेना और पुलिस की टीम ने सफलतापूर्वक लोगों को घर से बाहर निकाल लिया। हालांकि, इस दौरान पांच लोगों की टीम को आतंकवादियों ने निशाना बनाया।

इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने दो आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया। लेकिन ​अभियान के लिए गई पांच जवानों की पहली टीम में शामिल दो सेना अधिकारी, दो सेना के जवान और एक जेके पुलिस के सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान सीओ 21-आरआर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, पुलिस सब इंस्पेक्टर शकील काजी, एक लांस नायक और एक राइफलमैन सहित पांच जवान शहीद हो गए हैं।

Read More: भारतीय सेना ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को किया ढेर, मेजर हुए घायल

शहीदों को प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

हंदवाड़ा में आतंकियों के ख़िलाफ़ अभियान के दौरान दो अधिकारियों समेत पांच जवानों के शहीद होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया।  पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे बहादुर सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने राष्ट्र के लिए अत्यंत समर्पण के साथ काम किया और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया। उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना।’

COMMENT