Happy Guru Nanak Jayanti 2019: इन संदेशों के साथ दें गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं

Views : 15758  |  0 minutes read
Guru Nanak Dev Ji Jayanti

देशभर में 12 नवंबर यानि मंगलवार को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी। यह सिख धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इसे गुरु नानक जन्मदिवस, गुरुपुरब और गुरु नानक प्रकाश उत्सव के नाम में भी जाना जाता है। गुरु नानक सिख धर्म के पहले गुरु हैं। जिन्होंने सिख धर्म की शुरुआत की थी। गुरुनानक साहब का जन्म राय भोई दी तलवंडी में हुआ था। जिसे ननकाना साहिब कहा जाता है। इस खास मौके पर अपने दोस्तों रिश्तेदारों को इन संदेशों के साथ दें गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

1.सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को प्रथम सिख गुरु
श्नी गुरु नानक देवगुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां।।

2.कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम सबको करना पड़ता है,
रब सिर्फ लकीरे देता है रंग हमको भरना पड़ता है।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां

3.नानक नीच कहे विचार,
वेरिया ना जाव एक वार,
जो टूड भावे सई भली कार,
तू सहा सलामत निरंकार।।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां

4.मन मूरख अजहूं नहिं समुझत,
सिख दै हारयो नीत।
नानक भव-जल-पार परै जो गावै प्रभु के गीत॥
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां

5.खुशियां और आपका जन्म जन्म का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
हैप्पी गुरु नानक जयंती

6.राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां।।

7.खालसा मेरा रुप है खास,
खालसे में ही करु निवास,
खालसा अकाल पुरख की फौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए।।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां।।

8.ज्यो कर सूरज निकलेया
तारे छुपे हनेर प्लोवा
मिटी ढूंड जग चानन होवा
काल तार्न गुरु नानक अइया
गुरु नानक देव जी दे
प्रकाश उत्सव दी लाख-लाख वादाइया

9.वाहे गुरु का आशीष सदा
मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
घर घर में ख़ुशहाली
हैप्पी गुरुनानक जयंती

10.हो लाख-लाख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती

COMMENT