राफेल और आरक्षण की बहस के बीच गुलाबजामुन ने जीत ली जंग, बना नेशनल मिठाई

Views : 7242  |  0 minutes read

गुलाब जामुन का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आना लाजमी है। किसी का भी मन इसे एक बार खाकर भरता नहीं है। भारत में हर खास मौके की शान यह मिठाई बनती है। लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो जानकर आपको गुलाब जामुन पर एक अलग तरह की प्राउड फीलिंग आएगी।

जी हां, खबर हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से हैं जहां इस शानदार मिठाई को देश की नेशनल मिठाई बनाया गया है। पाकिस्तान ने गुलाब जामुन को कौमी मिठाई घोषित किया है।

पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में लोगों से एक ट्विटर पोल के जरिए राष्ट्रीय मिठाई के बारे में पूछा जिसके बाद सरकार ने इस पोल में गुलाब जामुन, बर्फी और जलेबी को शामिल किया।

15,000 लोगों ने वोटिंग की और गुलाब जामुन को सबसे ज्यादा 47% वोट हासिल हुए। वहीं 34% के साथ जलेबी दूसरे स्थान पर रही जबकि बर्फी को 19% वोट के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

हालांकि इस पोल के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तान सरकार का मजाक भी खूब उड़ाया। लोगों का मानना है कि 4.28 लाख फॉलोवर्स वाले ट्विटर अकाउंट से इस तरह की घोषणा करना जायज नहीं है।

आपको बताते चले कि गुलाब जामुन भारत, बांग्लादेश, नेपाल में काफी फेमस मिठाई है। गुलाब जामुन फारसी भाषा से लिया शब्द है। वहीं भारत में किसी भी मिठाई को राष्ट्रीय मिठाई का कोई आधिकारिक दर्जा नहीं मिला है। हां कई जगह जलेबी को नेशनल मिठाई बताया जाता है।

COMMENT