केंद्र सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को देगी 50-50 लाख का बीमा लाभ

Views : 1655  |  3 minutes read
Anganwadi-Worker-and-Helperss

केंद्र सरकार ने देशभर की करीब 24 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं हित में बड़ा अहम फैसला लिया है। दरअसल, सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को 50-50 लाख रुपये का बीमा लाभ देने जा रही है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की योजना के तहत 13 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और 11 लाख से अधिक सहायिकाओं को यह बीमा सुविधा मिलेगी।

जोखिम भत्ता और बीमा कवर को लेकर की थी मांग

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना काल में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता ड्यूटी पर रहते हुए जोखिम भत्ता और बीमा कवर को लेकर मांग कर रही थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भी यह मांगे पहुंची थीं। ये लाखों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नियुक्तियों को नियमित करने की मांग को लेकर भी देशव्यापी हड़ताल कर रही थीं। मालूम हो कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उत्तरप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में वेतन बढ़ाने की भी लगातार मांग कर रही हैं। गौरतलब है कि ये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं अपने सामान्य काम और कोरोना ड्यूटी के अलावा कोरोना टीकाकरण अभियान में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

Read Also: पूर्वी लद्दाख में हमने यथास्थिति का उल्लंघन नहीं किया: विदेश मंत्रालय

COMMENT