सरकार का फैसला, IT-BPO कर्मचारियों के लिए 31 जुलाई तक बढ़ाया वर्क फ्रॉम होम

Views : 3215  |  3 minutes read

कोरोना वायरस के संकट व लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने एक बडा फैसला लिया है। सरकार ने आईटी व बीपीओ के कर्मचारियों को घर से काम करने की समय सीमा को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई राज्य सरकारों के मंत्रियों के साथ हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में इस समयसीमा बढ़ाने की मंजूरी दी गई है।

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने बढ़ाया समय

गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं और संक्रमण का ग्राफ का बढता ही जा रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने बीपीओ व आईटी आदि कंपनियों के लिए घर से काम करने की समय सीमा 31 जुलाई तक कर दी है। मंगलवार को इस संबंध में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में प्रदेश सरकारों के मंत्रियों के साथ हुई महत्वपूर्ण मीटिंग में इस मामले में निर्णय लेकर मंजूरी दी गई। गौरतलब है कि इससे पहले यह समय सीमा 30 अप्रैल को खत्म हो रही थी।

Read More: गुरुग्राम में कंपनियों को राहत की संभावना नहीं, जुलाई तक चल सकता है वर्क फ्रॉम होम

केंद्रीय मंत्री बोले- इसलिए बढाई सीमा

बैठक में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आईटी सेक्टर के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी अपने घर से ही काम कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि घर से काम सही तरीके से हो और काम काज पर कोई असर न पड़े इसलिए 31 जुलाई तक समय सीमा बढाई गई है।

COMMENT