लॉकडाउन के बीच सरकार ने गरीबों की मदद के लिए एक और राहत दी है। आने वाले सोमवार से महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500 रुपये की सरकारी सहायता की दूसरी किस्त मिलना शुरू हो जाएगी। वित्तीय सेवा सचिव देवाशीष पांडा ने ट्वीट के जरिए इस मामले में जानकारी दी है।
वित्त मंत्री ने की थी इस तरह घोषणा
दअसल इस मामले में केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को घोषणा की थी जिसमें कहा गया था कि महिला जनधन खाताधारकों के खाते में अप्रैल से तीन महीनेे तक हर माह 500 रूपये की मदद की जाएगी। सरकार यह मदद पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत कर रही है और जनधन योजना के महिला खाता धारकों के अकाउंट में 500 रूपये किस्त के रूप में भेजे जा रहे हैं इसलिए मई माह की दूसरी किस्त अब सोमवार से बैंक में आएगी।
इस तरह खाते से निकाल सकते हैं पैसा
मिली जानकारी के मुताबिक जिन लोगों का इस योजना में खाता है वो संबंधित बैंक शाखा या ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) जाकर अपने 500 रूपये निकाल सकते हैं। खास बात यह है कि इस राशि को एटीएम से भी कभी भी निकाला जा सकता है और सरकार की ओर से कहा गया है कि बैंक की शाखाओं में अनावश्यक भीड़ न हो इसलिए इन पैसों को अपने कॉलोनी में स्थित एटीएम मशी, पास के बैंक मित्र,सीएसपी से लिया जा सकता है। बैंकों में भी भीड़ न कर दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।