क्या आपको पता है कि साल 2018 में सबसे ज्यादा कौन-सा वर्ड गूगल पर सर्च किया गया है। अगर आपको नहीं पता तो गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके ये बताया कि 2018 में दुनियाभर के लोगों ने सबसे ज्यादा कौन-सा वर्ड सर्च किया।
#YearInSearch2018 नाम से 2 मिनट लंबे वीडियो में बताया गया है कि दुनियाभर के लोगों ने 2018 में गूगल पर ‘गुड’ (अच्छा) चीजों के बारे में खोजा। जैसे- एक ‘अच्छा’ नागरिक कैसे बनें, एक ‘अच्छा’ दोस्त कैसे बनें, ‘अच्छा’ गायक कैसे बनें आदि। इस वीडियो में बहुत प्यारा वीडियो कोलाज भी बनाया है। जिसमें थाई गुफा से बचाए गए एक सुनने में असक्षम बच्चे का पहली बार मां की आवाज सुनने वाली, स्टीफन हॉकिंग्स और जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को श्रद्धांजलि देने और न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री की बेटी का जन्म आदि वीडियो को मिलाया गया है।
In a year of ups and downs, the world searched for "good" more than ever before. Here’s to all the good moments from 2018 and all the people who searched for them. #YearInSearch https://t.co/hj2FnX4mR4
— Sundar Pichai (@sundarpichai) December 12, 2018
ट्विटर पर सुंदर पिचाई के ये वीडियो शेयर करने के बाद लोगों ने इससे खूब प्रतिक्रिया दी। ट्विटर पर इस वीडियो को अबतक 1,389 बार रीट्वीट और 7.5 हजार से ज्यादा पसंद किया गया है। वहीं यूट्यूब पर इसे 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।