सीता माता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गोएयर के कर्मचारी को कंपनी ने नौकरी से निकाला

Views : 4279  |  3 minutes read
GoAir-Company

हाल में सोशल मीडिया पर सीता माता को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक शख्स को निजी विमानन कंपनी गोएयर ने नौकरी से निकाल दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विमानन कंपनी गोएयर के एक कर्मचारी आसिफ खान ने सीता माता को लेकर ट्विटर पर अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और ट्विटर पर पूरे दिनभर बॉयकॉट गोएयर (#boycottGoair) ट्रेंड पर रहा था।

लोगों ने गोएयर से सख्त कार्रवाई की मांग की थी

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई यूजर ने गोयएर को टैग करते हुए कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। लोगों ने कहा कि अगर गोएयर ने कर्मचारी को नहीं निकाला, तो वे आगे से गोएयर में सफर नहीं करेंगे। सोनम महाजन ने गोएयर को टैग करते हुए पूछा था कि, ‘क्या आसिफ खान आपका कर्मचारी है, जैसा कि उसने ट्विटर पर अपने बायो में लिखा हुआ है। यदि वह आपका कर्मचारी है और आपने उसे नहीं निकाला तो इसका मतलब होगा कि आप हिंदू धर्म के प्रति नफ़रत को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।’

आसिफ को निकालने की गोएयर ने सूचना दी

इसके एक दिन बाद ही गोएयर ने आसिफ खान को नौकरी से निकालने की सूचना दी। ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कंपनी ने लिखा, ‘गोएयर की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और सभी गोएयर कर्मचारियों के लिए कंपनी में नियुक्ति के नियम, कायदे और नीति, जिसमें सोशल मीडिया का व्यवहार भी शामिल है, का पालन करना अनिवार्य है। किसी व्यक्ति या कर्मचारी के निजी विचार का कंपनी से वास्ता नहीं है। ट्रेनी फर्स्ट ऑफिसर आसिफ खान का कॉन्ट्रैक्ट तत्काल प्रभाव से खत्म किया जा रहा है।’

Read More: कांग्रेस ने कर्नाटक से मल्लिकार्जुन खड़गे को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

ट्रेंड के बाद आसिफ ने डिएक्टिवेट की ट्विटर अकाउंट

हवाई सेवा कंपनी गोएयर की द्वारा दोषी कर्मचारी को नौकरी से निकाले जाने की घोषणा करने के बाद सोनम महाजन ने अपने हैंडल से एक ट्वीट करके कहा, ‘मेरे ट्वीट के बाद आसिफ खान नाम के उस शख्स ने अपना ट्विटर प्रोफाइल डिएक्टिवेट कर दिया है, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि गोएयर ने उसे माफ़ नहीं किया।’

COMMENT