फ्रेंडशिप डे को यादगार बनाने के लिए इस बार दोस्तों को दें ये खास गिफ्ट्स

Views : 3685  |  0 minutes read

अगस्त के महीने की शुरूआत होते ही लोगों में एक खास उमंग देखने को मिलती है, इसकी वजह है फ्रेंडशिप डे। फ्रेंडशिप डे दुनियाभर में अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है। वैसे भी बिना दोस्तों के जीवन बोरिंग सा लगने लगता है और बचपन में बहुत सी दोस्तों की कहानियां सुनी होंगी, जो हमें इस बंधन को मजबूती से निभाने के लिए प्रेरित करती हैं। जहां पहले देास्ती के मायने अलग होते थे आज कुछ अलग है।

इस वर्ष अगस्त महीने का पहला रविवार 4 अगस्त को है इसलिए फ्रेंडशिप डे भी इसी दिन मनाया जायेगा। तो इस बार इस और अधिक यादगार बनाने के लिए आप भी अपने दोस्तों को कोई गिफ्ट्स देने की सोच रहे होंगे। तो कुछ ऐसी गिफ्ट्स के बारे में जानते हैं जो इन सुनहरे पलों के यादगार बना सके।

हाथ से बनी गिफ्ट दें

फ्रेंडशिप डे पर इस बार आप अपने दोस्तों को अपने हाथों से बनी गिफ्ट देवें जिनमें आप कार्ड, फ्लॉवर्स, डेकोरेटिव आइटम पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं। इन सब गिफ्ट्स को जब कभी आपका दोस्त देखेगा तब ही उसे आपकी याद आएगी और वह आपकी फीलिंग्स को पढ़ सकेंगे। इस तरह आपकी यारी ओर मजबूत होगी।

सुन्दर पौधा या पालतू एनीमल

 

वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण बड़ा मुद्दा बना हुआ है, अगर आप प्रकृति से प्यार करते हैं तो अपने दोस्तों में जागरूकता लाने के लिए आप आर्टिफिशियल फूल गिफ्ट न करके एक छोटा पौधा दें ताकि वह उसे अपने घर में या बगीचे में लगा सके। यह एक यादगार पलों में हमेशा के लिए रहेगा और पर्यावरण को बचाने में भी सहयोग मिलेगा। इसके अलावा आप दोस्ती को ज्यादा समय तक याद रखने के लिए कोई पालतू जानवर जैसे— कुत्ता, बिल्ली, तोता आदि भी दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं।

परफ्यूम गिफ्ट करें

कई लोग कहते हैं कि परफ्यूम तोहफें में देने के लिए अच्छा विकल्प नहीं है, लेकिन आप अपने दोस्त की पसंदीदा परफ्यूम उसे गिफ्ट करें ताकि आपकी दोस्ती भी खूशबू की तरह महक सके।

पुराने पलों का एलबम गिफ्ट करें

अपनी दोस्ती के बीते दिनों के कुछ शानदार पलों की खूबसूरत फोटो का एक एलबम बनाकर अपने दोस्त को गिफ्ट करें ताकि यह गिफ्ट आपके दोस्त को हमेशा आपकी याद दिलाती रहे।

मैचिंग ड्रेस गिफ्ट करें

इस बार फ्रेंडशिप डे को दोनों दोस्त एक—दूजे को एक जैसी टी-शर्ट खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं, जो आपको ऑनलाइन भी मिल सकती है। लेकिन ये याद रहे आपके द्वारा खरीदी गई टी-शर्ट्स आपके बजट में ही हो। ​

इन गिफ्ट्स के अलावा आप अपने दोस्त को आपके हाथों की बनी कोई खास चीज जो उसे पसंद है, उसे बनाकर खिला सकते हैं ताकि इस दिन को ओर अधिक यादगार बनाया जा सके।

COMMENT