बिहार में बाढ़ की तबाही के बीच इस मॉडल को फोटोशूट की क्या सूझी? ट्रोल हो रही है

Views : 4261  |  0 minutes read

देश में अलग—अलग राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बिहार में बाढ़ से अभी तक 23 लोगों की जान जा चुकी है। बि​हार के 15 जिलों में हाई अलर्ट है। ऐसे हालातों में एक लड़की सड़क पर आधी डूबी फोटो शूट करवा रही है। इसका नाम है अदिति सिंह। अदिति पटना में फैशन की स्टूडेंट है। जब पूरा बिहार बाढ़ से जूझ रहा है, कई लोग बेघर हो गए हैं ये ग्लैमरस कपड़ों में फोटो खिंचवा रही है। इन तस्वीरों को अदिति के स​हयोगी सौरभ अनुराज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उसके बाद ये तस्वीरें सभी जगह वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों को कैमरे में कैद करने वाले सौरव अनुराज कहते हैं कि उन्होंने बिहार की ताजा स्थिति दिखाने के लिए फोटोशूट किया है। ये फोटोशूट पटना में जलभराव वाली लोकेशन्स पर किया गया है। मॉडल अदिति सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा है कि एक तरफ पटना डूब रहा है और दूसरी तरफ ये फोटोशूट करवा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये फोटोशूट त्रासदी दिखाने के लिए नहीं ​बल्कि फेमस होने के लिए करवाया गया है। सवाल भी सही है फोटोशूट से बाढ़ का समाधान होता तो नजर नहीं आ रहा। हां, ये लोग कुछ बेसहारा लोगों की मदद करके भी फेमस हो सकते थे। अदिति सिंह ने जिस तरह हंसते हुए शूट करवाया है वो उसमें काफी असंवेदनशील नजर आ रही हैं।

यहां देखिए तस्वीरें….

COMMENT