अदरक के रस से रोक सकते हैं अपने झड़ते बाल, जानिए इस्तेमाल का तरीका

Views : 6343  |  0 minutes read

चाय और सब्जियों को स्वादिष्ट बनाने के लिए तो अदरक का खूब इस्तेमाल किया होगा। अदरक और इसके रस हमारी सेहत के लिए काफी लाभदायक है। कई बार हमने खांसी के इलाज में भी इसका उपयोग किया होगा। क्या कभी आपने सोचा है कि अदरक से झड़ते बालों की समस्या से निजात पाई जा सकती है।

ज्यादातर लोग बाल झड़ने या टूटने की समस्या से परेशान रहते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अदरक शानदार घरेलू नुस्खा है। इसमें प्रचुर मात्रा में मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट्स, फैटी एसिड्स और विटामिन पाए जाते हैं, जो बालों की सेहत के लिए जरूरी होते हैं। यही नहीं इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जिससे बालों को सही पोषण मिलता है।

तो आइए, जानते हैं अदरक के रस से कैसे हम बालों को झड़ने से रोक सकते हैं—

आयुर्वेद में अदरक के रस के इस्तेमाल कर बालों की समस्या से निजात पाने के कई घरेलू नुस्खे बताए गए हैं।

बादाम या जैतून के तेल में अदरक के रस का मिश्रण बनाए और इस्तेमाल करें

अदरक न केवल बालों को झड़ने से रोकेगा, साथ ही इसके इस्तेमाल से बाल लंबे और सुंदर बन जाएंगे। इसके लिए ताजा अदरक को कूटकर या पीसकर रस निकाल लें, लगभग एक चम्मच हो। इस रस में 1 चम्मच बादाम या जैतून का तेल मिला लें। यदि दोनों न हो तो नारियल के तेल में इसका मिश्रण बनाकर प्रयोग करें। इस मिश्रण से आप रात को सोने से पहले बालों की जड़ों तक अच्छे से मसाज करें और रात भर लगा रहने दें। सुबह नहाते समय शैंपू से बाल धोएं। इस तरह से आप सप्ताह में 3 प्रयोग कर जिससे आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।

डैंड्रफ की समस्या से दिलाती है निजात

डैंड्रफ (रूसी) की वजह से ही हमारे बाल झड़ते हैं। इस समस्या से भी करीब हर कोई परेशान है। इस समस्या से निजात पाने के लिए अदरक का रस काफी फायदेमंद है। इसके रस से रात को सोते समय सिर में मसाज करें। इसमें रस में एंटीबैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं, जो सिर के बैक्टीरिया को खत्म कर देता है। सुबह नहाते समय बालों को शैंपू से धो लें।

सिर की त्वचा में रक्त प्रवाह को रखता है दुरुस्त

अदरक के रस से सिर में में मालिश करने पर सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन तेजी से होने लगता है। इसमें पाए जाने वाले जिंजेरॉल नामक तत्व की वजह से रक्त वाहिकाओं में होने वाले तनाव को कम करता है और रक्त प्रवाह बेहतर रहता है। इसके दुरूस्त होने पर बालों को सभी पोषक तत्व बराबर मिलते रहेंगे तो वे स्वस्थ रहेंगे। बालों के झड़ने की समस्या से निजात मिलेगी।

COMMENT