उस दिन हैंगओवर में थे गिब्स, रिकॉर्ड 435 रन के लक्ष्य को भी कर दिया था पार

Views : 4970  |  0 minutes read
chaltapurza.com

आज से ठीक 13 साल पहले क्रिकेट के इतिहास में जो हुआ वह कभी नहीं भुलाए जाने वाला दिन है। दरसअल, इस दिन वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया गया था। 13 साल पहले 12 मार्च, 2006 को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में मैच खेला गया था। मेज़बान दक्षिण अफ्रीका ने इसी मैच में इतिहास रच डाला था। द. अफ्रीका ने इस मैच में वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछे कर जीत दर्ज करते हुए क्रिकेट फैंस को आश्चर्य में डाल दिया था। आइए हम विस्तार से बताते हैं आखिर इस दिन हुआ क्या था..

chaltapurza.com

पहले बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 434 रन बना डाले थे, जो उस वक्त का सबसे बड़ा स्कोर था। उस समय किसी ने सोचा नहीं था कि इतने बड़े स्कोर के बाद भी कोई टीम मैच आसानी से हार सकती है। लेकिन ऐसा हुआ और कर दिखाया था दक्षिण अफ्रीका ने। हालांकि, इसके बाद वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बन गए हैं। वनडे पुरूषों में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में 481 रन ठोके थे। महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड वनडे में आयरलैंड के खिलाफ 490 का स्कोर बना चुका है। यह अब तक के वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका द्वारा हासिल किया गया 435 रनों का लक्ष्य आज भी सबसे बड़ा हासिल किया गया लक्ष्य हैं।

chaltapurza.com
अब तक एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में हासिल किए गए सबसे बड़े पांच टार्गेट

1. 435 रन साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 2006

2. 372 रन साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 2016

3. 361 रन इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 2019

4. 360 रन भारत vs ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013

5. 359 रन ऑस्ट्रेलिया vs भारत, मोहाली, 2019

ध्वनि प्रदूषण से निपटने के लिए साइंटिस्ट ने बनाई डिवाइस, जानें कैसे काम करती है तकनीक

दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के हीरो बने थे हर्शल गिब्स

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 435 रन बनाते हुए जोरदार मात दी और उसकी इस जीत के हीरो रहे थे हर्शल गिब्स। गिब्स ने इस मैच में 111 गेंदों का सामना करते हुए 175 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी। ऐसा कहा जाता है कि उस मैच के दौरान गिब्स शराब के नशे में थे और नशे की हालत के बावजूद उन्होंने यह गज़ब पारी खेली थी। खुद हर्शल गिब्स भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वह उस पारी के दौरान शराब के नशे में थे। गिब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘टू द पॉइंट: द नो होल्ड्स बार्ड’ में बताया है कि उस मैच से पहले की रात उन्होंने काफी ज्यादा मात्रा में शराब पी ली थी और मैच वाले दिन वह हैंगओवर में थे।

chaltapurza.com
ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर माइक हसी ने भी की गिब्स के नशे में होने की पुष्टि

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर माइक हसी ने भी अपनी किताब में हर्शल गिब्स के बारे में जिक्र किया है। उन्‍होंने लिखा, ‘सोने से ठीक पहले मैंने अपने होटल के कमरे से बाहर देखा कि गिब्‍स अभी भी वहां है। गिब्‍स जब सुबह नाश्‍ते के लिए आए थे, तब भी वो नशे की हालात में दिख रहे थे।

chaltapurza.com
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान रिकी पोंटिंग ने खेली थी 164 रनों की तूफानी पारी

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान रिकी पोंटिंग की 105 गेंदों में 164 रनों (9 छक्के, 13 चौके) की तूफानी पारी की बदौलत 434/4 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। तब वनडे इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था। आखिरकार इस मैच का नतीजा बेहद हैरान कर देने वाला रहा था। दक्षिण अफ्रीका ने एक गेंद शेष रहते 438/9 रन बना डाले और ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए जोरदार झटका दिया।

chaltapurza.com

इसमें सबसे बड़ी भूमिका हर्शल गिब्स की रही जिन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए अफ्रीका को जीत दिला दी। उन्हें अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ का अच्छा साथ मिला, स्मिथ ने 55 गेंदों में 90 रन ठोके थे। इस मैच में दोनों ओर से कुल 87 चौके और 26 छक्के लगने का भी रिकॉर्ड बना था। इस मैच के साथ द. अफ्रीका ने सीरीज 3-2 से जीत ली। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिक लुईस के 10 ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 113 रन लूटे थे। ये आज तक वनडे इंटरनेशनल की एक पारी में किसी गेंदबाज का सबसे महंगा स्पैल है।

COMMENT