चचा जान ने राजकपूर के गाने पर किया जबरदस्त डांस, तुरंत वायरल हो गए, देखिए वीडियो…

Views : 4944  |  0 minutes read

‘आप बूढ़े हो जाते हैं इसलिए डांस करना बंद नहीं करते बल्कि जब आप डांस करना बंद करते हैं तब आप बूढ़े होते हैं’। बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर एक बूढ़े चचा जान का वीडियो शेयर किया। ये बूढ़े चचा जान अपने बिंदास डांस की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जैसे ही ट्विटर पर उनका ये डांस वीडियो डाला गया वैसे ही ये वायरल हो गया।

इस वीडियो को अभी तक 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही लोग इसे अपने सोशल मीडिया अकांउट से रीट्विट कर रहे हैं।

‘घर आया मेरा परदेसी’ पर चचा जान ने किया जबरदस्त डांस

इन बुजु्र्ग चचा जान ने 1952 में रिलीज हुई राजकपूर की मूवी ‘आवारा’ के ‘घर आया मेरा परदेसी’ सान्ग पर डांस किया। एक पार्टी में चचा ने सबसे कहने पर इस पुराने गाने पर नाचना शुरू किया। इस बुजुर्ग का डांस और एक्सप्रेशन दोनों ही काबिले तारीफ है। 2 मिनट के इस डांस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है।

यहां देखिए वीडियो…..

COMMENT