गहलोत सरकार ने छह जिलों के 25 तहसील क्षेत्रों को घोषित किया सूखाग्रस्त

Views : 3254  |  3 minutes read
Rajasthan-News-Hindi

अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने राज्य के छह जिलों के 25 तहसील क्षेत्रों को सूखाग्रस्त घोषित किया है। जानकारी के मुताबिक, आपदा प्रबंधन सहायता व नागरिक सुरक्षा विभाग के आदेश के अनुसार राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के छह जिलों की 13 तहसीलों को गंभीर तथा 12 तहसीलों को मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया गया। गहलोत सरकार के इस फैसले से इन क्षेत्रों के किसानों को राहत की संभावना है और ये भी संभव है कि सरकार इन क्षेत्रों के लिए कोई राहत पैकेज की घोषणा कर दे।

ये हैं गंभीर सूखाग्रस्त तहसीलों में शामिल

आपदा प्रबंधन सहायता व नागरिक सुरक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, बाड़मेर जिले की शिव व गडरारोड़ तहसील, बीकानेर की लूणकरणसर व पूंगल तहसील, झालावाड़ की असनावर, गंगधार, सुनेल, पिड़ावा, डग, रायपुर व पचपहाड़ तहसील को, पाली की पाली तहसील व प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी तहसील को गंभीर सूखाग्रस्त तहसीलों में रखा गया है।

वहीं, आदेश में बाड़मेर की रामसर व चौहटन तहसील, बीकानेर की बीकानेर, नोखा, कोलायत छत्तरगढ़ व श्रीडूंगरगढ़, जैसलमेर की फतेहगढ़, पोकरण व भणियाणा, झालावाड़ की बकानी तहसील व पाली की सुमेरपुर तहसील को मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।

राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल का 72 साल की उम्र में निधन

COMMENT