गौतम अडानी ने पिछले तीन महीनों में दुनियाभर के अरबपतियों से ज्यादा की कमाई

Views : 1092  |  3 minutes read
Gautam-Adani

एशिया के दूसरे सबसे रईस गौतम अडानी ने इस दौरान कमाई करने में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, अमेजन के जेफ बेजोस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को भी कहीं पीछे छोड़ दिया। साल 2022 के पहले तीन महीनों में अडानी ने 21.1 अरब डॉलर कमाए हैं और उनकी संपत्ति में 27 फीसदी का उछाल आया है।

साल 2022 देश के जाने-माने उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए कमाई के मामले में शानदार साबित हो रहा है। एशिया के दूसरे सबसे रईस अडानी ने इस दौरान कमाई करने में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, अमेजन के जेफ बेजोस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को भी कहीं पीछे छोड़ दिया।

27 फीसदी बढ़ी अडानी की नेटवर्थ

इस संबंध में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस तथा अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए बीता वित्त वर्ष अब तक का सबसे अच्छा साबित हुआ है। साल के पहले तीन महीनों में उन्होंने दुनिया के किसी भी रईस के मुकाबले ज्यादा कमाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की नेटवर्थ में 27 फीसदी का उछाल आया है। कमाई की अगर बात करें तो 2022 में अब तक उनकी नेटवर्थ दहाई अंकों में बढ़ी है। इस बढ़ोतरी के साथ उनकी कुल संपत्ति 97.6 अरब डॉलर हो गई है और शीर्ष अरबपतियों की सूची में वह 11वें पायदान पर काबिज हैं।

21 अरब डॉलर से ज्यादा कमाए

रिपोर्ट के अनुसार, कमाई के मामले में गौतम अडानी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के जेफ बेजोस , माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, वॉरेन बफेट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी से भी ज्यादा संपत्ति बनाई है। जहां अडानी ने इस साल अब तक 21 अरब रुपये से ज्यादा कमाए तो वहीं अंबानी ने इस साल 8.24 अरब डॉलर की कमाई की है। मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 98.2 अरब डॉलर है और वह अरबपतियों की सूची में दसवें स्थान पर हैं। इस बीच आई फोर्ब्स की रिपोर्ट को देखें तो इस बीच शुक्रवार एक अप्रैल को अंबानी और अडानी की नेटवर्थ 100 अरब डॉलर को पार कर चुकी है। दोनों की नेटवर्थ के बीच महज 30 करोड़ डॉलर का अंतर रह गया है।

अरबपतियों की सूची में ये भारतीय भी

हालांकि, दुनिया के टॉप 10 अमीरों की बात करें तो इनमें से आठ अमरेकी है, जबकि एक भारतीय और एक फ्रेंच अरबपति शामिल है। भारतीय अरबपति की बात करें तो टॉप 10 में मुकेश अंबानी दसवें स्थान पर है और फ्रेंचमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट सूची में तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। भारतीय अरबपतियों की बात करें तो फोर्ब्स की सूची में विप्रो के अजीम प्रेमजी 34.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 36वें स्थान पर हैं। एचसीएल के शिव नादर 28.9 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ 46वें स्थान पर, जबकि डीमार्ट के राधाकिशन दमानी 20.7 अबर डॉलर नेटवर्थ के साथ 75वें स्थान पर है, वहीं स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल 20.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 78वें स्थान पर काबिज हैं।

मार्क जकरबर्ग अडानी-अंबानी से पीछे

अरबपतियों की सूची को देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के गौतम अडानी के बीच दसवें और 11वें पायदान को लेकर खींचतान लंबे समय से चल रही है। कभी गौतम अडानी दसवें नंबर पर आ जाते हैं तो कभी मुकेश अंबानी। वहीं एक और खास बात इस सूची में ये है कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग संपत्ति के मामले में लंबे समय से अंबानी और अडानी से पीछे चल रहे हैं। वह अरबपतियों की सूची में 12वें स्थान पर हैं।

यहां बात करें टॉप10 अरबपतियों की कमाई की तो इन रईसों में सात की नेटवर्थ कम हुई है। मस्क की नेटवर्थ महज 1.14 अरब डॉलर, बफे की नेटवर्थ 18.7 अरब डॉलर और अंबानी की नेटवर्थ में 8.24 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। दूसरी ओर बर्नार्ड ऑरनॉल्ट की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 29.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

Read Also: केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर दी राहत, ब्याज दर रहेगी यथावत

COMMENT