लव-फ्रेंडशिप : इन बातों से पता लगाएं कि आपकी दोस्ती प्यार में बदल रही है

Views : 5248  |  0 minutes read

वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है…हम एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं लेकिन इसके आगे हमने कभी सोचा नहीं। क्या आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो अब आपको समझने की जरूरत है। कई बार दोस्ती प्यार में बदलने लगती है लेकिन हम दोस्त की परिभाषा में बंधे रहते हैं। आपका खूबसूरत रिश्ता कई हिंट देता है कि यह रिश्ता अब आगे बढ़ गया है लेकिन हम समझ नहीं पाते, तो आइए हम आपको बताते हैं कि कब आप समझ सकते हैं कि दोस्ती प्यार में बदल रही है…।

जब मैसेज से आए स्माइल

यूं तो आप सभी से मैसेज चैट करते रहते हैं लेकिन किसी खास के मैसेज से आपके चेहरे पर स्माइल आए तो समझिए कुछ अलग है। अपने दोस्त का मैसेज बहुत देर तक ना आने पर बार—बार फोन को देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी को मिस कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो इस बारे में सोचना शुरू कर दीजिए।

उसकी फ्लर्टिंग बुरी ना लगे

जब आपसे कोई फ्लर्ट करता है तो अमूमन यह अच्छा नहीं लगता। लेकिन आपका खास दोस्त जब ऐसा करता है तो आप असहज महसूस नहीं करते। आप उसके मजाक में सहज महसूस करते हैं और कहीं ना कहीं दिल में आपको यह सब अच्छा लगता है। अगर ऐसा है तो यह भी प्यार की ओर बढ़ने का ही संकेत है।

डे ​ड्रीमिंग

दिन में अपने रूटीन काम के बीच भी यदि आप अपने दोस्त के खयालों में खोए हुए रहते हैं तो इसका मतलब है कि आपका दोस्त दिल में जगह बना चुका है। आप उसके बारे में सोचने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इस साइन को जरूर समझने की कोशिश करें।

भविष्य में है उसका चेहरा

जब आप अपने दोस्त के क्लोज होते जाते हैं तो वह शख्स आपके भविष्य में भी जगह बनाने लगता है। जब आप अपने ​भविष्य के बारे में सोचें और आपका दोस्त उसमें शामिल हो तो यह आपके लिए एक अलार्म है कि आप किसी को अपने साथ आगे भी देखना चाहते हैं।

किसी ओर का प्रपोजल देगा उलझन

यदि आप किसी बहुत अच्छे दोस्त हैं और इसी दौरान कोई आपको प्रपोज कर दे तो दो तरह की सिचुएशन हो सकती है। एक, आप एक्सेप्ट करें य नहीं, यह सोचें और दूसरा, यह प्रपोजल आपको उलझन में डाल दे। यदि आप उलझन में है और आपके दोस्त का चेहरा आपके सामने है तो यकीनन आप किसी और को अपनी लाइफ में एंट्री नहीं देना चाहते हैं।

ये कुछ साइन हैं, जो बता सकते हैं कि आपकी दोस्ती अब थोड़ी और गहरी हो चुकी है। यह प्यार की पहली स्टेप है। चाहें तो आप आगे बढ़ जाएं और चाहें तो…।

COMMENT